Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी की ब्रिटेन यात्रा : दिखावा भी, कूटनीति भी

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के एक अखबार ने लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा “जितना दिखावा थी, उतनी ही कूटनीतिक भी।” अखबार ने लिखा है कि भारत को भावी वैश्विक शक्ति माना जा रहा है, इसीलिए हर कोई भारत के साथ हिस्सेदारी चाहता है। द न्यूज इंटरनेशनल ने अपने संपादकीय ‘द मोदी शो’ में मंगलवार को लिखा कि “मोदी की युनाइटेड किंगडम की यात्रा विवादों में रही, क्योंकि यह भारत में भाजपा सरकार के तहत बढ़ रही असहिष्णुता की चर्चाओं के बीच हुई।”

संपादकीय में कहा गया है, “बतौर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में लाल गलीचे बिछाए गए, महारानी के साथ भोज ने यात्रा को एक निर्णायक शक्ल दी, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सैरगाह में वह रुके और ब्रिटिश संसद को संबोधित किया।”

अखबार ने लिखा कि करीब 800 लोगों ने डाउनिंग स्ट्रीट पर मोदी का विरोध किया। मोदी की रक्षा करने वालों में सबसे आगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नजर आए।

संपादकीय में लिखा गया है, “इसकी वजह साफ है। यात्रा की समाप्ति पर कैमरन और मोदी ने दोनों देशों के बीच 13.7 अरब डालर के 20 व्यापारिक करारों का ऐलान किया।”

अखबार ने इस बात का जिक्र किया है कि वेंब्ले स्टेडियम में मोदी ने 60000 लोगों को संबोधित किया और लिखा कि मोदी का मकसद ‘ब्रांड इंडिया’ गढ़ना है।

संपादकीय में कहा गया है कि मोदी की यात्रा बिहार चुनाव में करारी हार और कलाकारों द्वारा पुरस्कार लौटाने के बीच हुई। मोदी अपने विदेशी दौरों का इस्तेमाल भारत में घरेलू स्तर पर मौजूद गंभीर मसलों पर ग्लैमर के छिड़काव के लिए कर रहे हैं।

अखबार ने लिखा है, “अमेरिका के बाद, यूके ने भी मोदी शो के हितैषी मेजबान की भूमिका निभाई।”

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending