Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम का दुनिया में असर : शिवराज

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो देशों जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा से स्वदेश लौटने के बाद गुरुवार को कहा कि भारत के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इडिया’ कैम्पेन सफल होती दिख रही है।

चौहान ने भोपाल में चर्चा करते अपनी विदेश यात्रा को सफल करार दिया और बताया कि दोनों देशों के निवेशकों में भारत में निवेश करने को लेकर उत्साह है, और कई निवेशकों ने भारत में निवेश की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न कंपनियां मध्य प्रदेश में भी निवेश करने वाली हैं, वहीं भोपाल व इंदौर की मेट्रो रेल के लिए भी सहयोग का वादा किया गया है। इसके अलावा बिजली परियोजना में भी मदद मिलेगी।

मुाख्यमंत्री चौहान निवेशकों को लुभाने के मकसद से आठ दिवसीय यात्रा पर जापान और दक्षिण कोरिया गए थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और विभिन्न औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण किया। चौहान ने अपने इस प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश में निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए सुलभ सुविधाओं का ब्यौरा देने के साथ उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके राज्य में आकर निवेश करें, तो सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। चौहान गुरुवार को अपनी विदेश यात्रा से भोपाल लौटे तो स्टेट हैंगर पर उनकी जोरदार अगवानी की गई। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

प्रादेशिक

5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

Continue Reading

Trending