Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने एनएसजी पर समर्थन के लिए ब्राजील को धन्यवाद दिया

Published

on

Loading

एनएसजी बेनॉलिम (गोवा), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बनाए जाने की भारत की इच्छा के प्रति सहमति जताने के लिए’ ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल तेमेर को धन्यवाद दिया। मोदी ने यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने तेमेर को आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन करने के लिए और संयुक्त राष्ट्र में पेश की गई प्रमुख आतंकवाद रोधी पहल ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि’ (सीसीआईटी) के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर भी धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, “हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए की गई भारतीय कार्रवाई के समर्थन के लिए ब्राजील की भरपूर प्रशंसा करते हैं।”

उन्होंने कहा, “भारत और ब्राजील ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि दुनिया को बिना किसी फर्क या भेदभाव के आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए साथ आना चाहिए।”

मोदी ने मीडिया को दिए बयान में कहा, “भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर हुए हैं। हर स्तर पर हमारा परस्पर संपर्क बढ़ा है।”

उन्होंने कहा, “ब्राजील लैटिन अमेरिका में हमारे सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है। इस यात्रा के दौरान हमने दवा विनियमन, कृषि अनुसंधान और साइबर सुरक्षा के नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में प्रगति की है।”

उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रूप से भारत और ब्राजील के बीच की साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं, जिसमें भारत निवेश करना चाहता है।

ब्राजील और भारत के बीच चार समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। ये करार कृषि और पशु पालन, फार्मा उत्पादों के नियमन, पशु जीनोमिक्स एवं सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी और निवेश सहयोग एवं सरलीकरण संधि पर किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending