अन्तर्राष्ट्रीय
मोदी ने जर्मनी को बताया प्रमुख साझेदार, गंगा सफाई अभियान में सहयोग मांगा
हनोवर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत अपने युवाओं के कौशल विकास में जर्मनी को पसंदीदा साझेदार मानता है। उन्होंने कहा कि हनोवर मेसे में भारत की भागीदारी का लक्ष्य दोनों देशों के बीच मौजूद अपार संभावनाओं का लाभ उठाना है। मोदी ने सोमवार को जर्मनी के समाचार पत्र ‘फ्रैंकफर्टर एल्जेमीन जीटंग’ (फ्रैंकफर्ट जनरल न्यूजपेपर) के ऑप-एड पृष्ठ पर एक लेख में कहा कि जर्मनी की मेरी यात्रा और हनोवर मेसे में साझेदार देश के रूप में भारत की भागीदारी का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मौजूद अपार संभावनाओं को साकार करना है।
प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर है। उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और जर्मन उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों के साथ चर्चा में कहा कि मैं अपनी भविष्य की योजनाओं में अपने आशावाद और विश्वास की भावना को साझा करने का इरादा रखता हूं। उन्होंने कहा, “मैं यह जानने की भी कोशिश करूंगा कि हम भारत में निवेश और विनिर्माण के संदर्भ में जर्मनी के उद्यमियों की चिंताओं के समाधान के लिए क्या कर सकते हैं।”
मोदी ने कहा कि हम नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जर्मनी के अभूतपूर्व अनुभवों से भी सीखना चाहते हैं। हम छतों पर लगने वाली सौर परियोजनाओं और ऑफ-ग्रिड सौर और पवन बिजली के क्षेत्र में आपकी सफलता का अनुकरण करना चाहते हैं। इसके साथ ही हम ग्रिड एकीकरण और प्रबंधन में आपकी विशेषज्ञता से भी लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में जल, कचरा और शहरी विकास के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए भारत जर्मन प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
उनके मुताबिक, “हम पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी समाधान पेश करने की जर्मनी की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हैं। आप मेरी सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में हमारे साथी भी हैं।” “हम गंगा नदी को साफ करने के लिए जर्मनी के अनुभव से भी लाभ उठाना चाहते हैं। हम अपने परिवहन नेटवर्को को आधुनिक बनाने में सहयोग के लिए रेलवे सहित आपकी परिवहन कंपनियों को आमंत्रित करते हैं। आपकी लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचा कंपनियां भारत के औद्योगिक गलियारों के विकास में योगदान दे सकती हैं।”
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट6 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश