Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी ने झारखंड में मुद्रा योजना लांच की

Published

on

झारखंड में मुद्रा योजना लांच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी जयंती

Loading

दुमका (झारखंड)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुमका में मुद्रा योजना लांच की, जिसके तहत एक व्यक्ति व्यापार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक ऋण ले सकता है। मोदी ने राज्य में योजना शुरू करते हुए कहा, “मुद्रा योजना देश में विकास की गति तेज करने का एक अगला कदम है। अब तक इस योजना के तहत 42 लाख लोगों ने 26 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया है।” उन्होंने कहा, “इन 42 लाख लोगों में से 20 लाख महिलाएं हैं। यह महिला सशक्तिकरण का सर्वोत्तम उदाहरण है। ये महिलाएं देश के विकास का हिस्सा बनेंगी।” उन्होंने साथ ही कहा कि ऋण की संपूर्ण राशि पर ब्याज देय नहीं होगा, बल्कि डेबिट कार्ड से जितनी धनराशि निकाली जाएगी, उतनी ही राशि पर ऋण देय होगा। प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रेफरेंस एजेंसी) योजना अप्रैल में लघु उद्यमियों की मदद के लिए शुरू की गई थी। झारखंड में इस योजना के तहत लगभग एक लाख लोगों को ऋण दिया गया है।

मोदी ने गरीबों की बात करने वाले राजनीतिक प्रतिस्पर्धियों की भी आलोचना की और कहा, “गरीबों के नाम पर गत 60 साल में सिर्फ राजनीति हुई है, लेकिन किसी ने भी जलावन से खाना पकाती माताओं के बारे में नहीं सोचा। हमने अब तक 18 लाख गरीबों को एलपीजी सिलेंडर दिया है। हमारे आग्रह पर 31 लाख लोगों ने एलपीजी सब्सिडी लेना बंद कर दिया है।” उन्होंने कहा, “आज महात्मा गांधी जयंती है और यदि खाना पकाने के जलावन के लिए पेड़ नहीं काटे जाएंगे, तो उनकी आत्मा को खुशी मिलेगी।” प्रधानमंत्री ने दुमका में कई मालुती मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू किया। उन्होंने कहा, “मालुती मंदिरों के जीर्णोद्धार और संरक्षण से संथाल क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।”

नेशनल

‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।

Continue Reading

Trending