Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपतियों का स्वागत किया

Published

on

मोदी

Loading

मोदीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा का स्वागत किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “नमस्ते राष्ट्रपति मिशेल टेमर! भारत में ब्रिक्स 2016 शिखर सम्मेलन में आपका स्वागत है।”

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “आपका बहुत स्वागत है, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति। उम्मीद है आने वाले दिनों में आपके साथ फलदायी वार्ता होगी।” दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष गोवा में आयोजित आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसके सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

सभी पांचों देशों की सरकारों के प्रमुख 16 अक्टूबर को ब्रिक्स व्यापार बैठक से पहले मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बंगाल की खाड़ी के देशों (बिम्सटेक) के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending