उत्तराखंड
राहुल गांधी का मोदी पर फिर बड़ा हमला, कहा नोटबंदी गरीबों पर चोट
अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव की कगार पर खड़े उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली में कहा कि आठ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णय नोटबंदी से गरीब लोगों पर जबरदस्त चोट पड़ी है। अब तक नोटबंदी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उन लोगों को लोकसभा में याद करना चाहिए था।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जो सवाल पीएम से पूछे उसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। गुरुवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी के रवैये पर तंज कसते हुए गालिब का शेर पढ़ा था। आज शुक्रवार को उन्होंने बशीर बद्र को याद करते हुए कहा कि ‘लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं ख़ाते बस्तियां जलाने में..’
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमेशा साथ खड़ी रहती है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को सात हजार करोड़ रुपए नहीं दिए। जो आपका हक है। कांग्रेस पार्टी ने मोदी जी से सिर्फ तीन मांग की थी। कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ और अनाज का सही दाम।
राहुल ने कहा कि मोदी ने लोगों से मनरेगा छीना। हिंदूस्तान के मजदूरों को कहा कि वे गड्ढे खोदते हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने आदिवासियों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने हिंदुस्तान को दो भागों में बांट रखा है। एक तरफ हिंदुस्तान के सुपर रिच एक प्रतिशत लोग 50 परिवार, दूसरी तरफ 99 फीसदी लोग गरीब लोग हैं।
उन्होंन यह भी कहा कि पिछले ढाई साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने एक फीसदी लोगों को फायदा पहुंचाया है। यह वही लोग हैं जो आपके साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाते हैं। कालाधन हिंदुस्तान के 99 फीसदी लोगों के पास नहीं है।
राहुल ने कहा कि मोदी जी कितने कालेधन वालों को आपने जेल में डलवाया। उत्तराखंड में टूरिज्म को खत्म कराया। नोटबंदी के बाद टूरिस्ट भाग गए। नोटबंदी गरीबों और मजदूरों पर बमबारी की तरह है। सरकार के फैसले से किसानों को नुकसान हुआ है।
इससे पहले राहुल गांधी के मंच पर पहुंचते ही पार्टी नेताओं, प्रदेश सरकार के मंत्रियों और जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तांबे का प्रतीक चिन्ह और ऐपण उनको भेंट करके स्वागत किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि अल्मोड़ा से गांधी परिवार का गहरा नाता रहा है। राहुल राज्य के साथ दुःख और सुख में खड़े रहे। भाजपा को सिर्फ चुनावों में ही राज्य की याद आती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह कर रही है, जबकि केंद्र सरकार ने राज्य के बजट में कटौती की है। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के संकट में सबसे पहले खड़े रहे मोदी सरकार को युवा नेता से डर है। पीएम ने जनता को धोखा दिया है। सभी कांग्रेसी मिलकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी