प्रादेशिक
मोदी यानी मर्डरर ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया : जयराम रमेश
वाराणसी | केंद्र में काबिज नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने बनारस के छावनी इलाके में स्थित एक होटल में मीडिया के सामने रिपोर्ट कार्ड रखा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नमो का मतलब ‘नो एक्शन मैसेजिंग ओनली’ है, जबकि मोदी शब्द का असली मतलब ‘मर्डरर ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया’ है। जयराम रमेश ने मथुरा में मोदी के रिपोर्ट कार्ड पेश करने पर व्यंग्य किया। उन्होंने कहा, “पीएम को हेमा मालिनी ने बुलाया है, इसलिए रैली के लिए उन्होंने मथुरा को चुना, बनारस को नहीं।”
प्रधानमंत्री के विदेश भ्रमण पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की तरह सुपर गगन विहारी वाजपेयी बनकर विदेशों का भ्रमण कर रहे हैं।” जयराम रमेश ने कहा, “मोदी आजकल केवल अपनी भक्ति का योग सभी को सिखा रहे हैं। केंद्र में सरकार भाजपा की नहीं, बल्कि मोदी हुकूमत है जहां मंत्री केवल संतरी बनकर रह गए हैं। किसी की हिम्मत नहीं कि मोदी के सामने कुछ बोल दे। वह बुलेट ट्रेन का सपना दिखा रहे हैं और भारत के ट्रेनों में शौचालय तक नहीं हैं।”
उन्होंने कहा कि मोदी का ‘काउंट डाउन’ शुरू हो चुका है। पहले दिल्ली चुनाव में हार, इसके बाद भूमि अधिग्रहण विधेयक पर हार और तीसरी हार बिहार चुनाव में होनी है। रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ‘किसान मुक्त’ भारत बना रही है। इस समय नरेंद्र मोदी का ‘यू-टर्न’ चल रहा है। आधार कार्ड, भूमि अधिग्रहण विधेयक, नमामि गंगे और जीएसटी, एफडीआई-ये सभी योजनाएं यूपीए की थीं। मोदी ने इनमें कुछ संशोधन कर केवल नाम बदल दिया है।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल16 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
व्रत एवं त्यौहार20 hours ago
CHHATH POOJA 2024 : जानें कब से शुरू होगी छठी मैया की पूजा, जानिए इसे क्यों मनाते हैं