नेशनल
मोदी से मिलेंगे केजरीवाल, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का देंगे न्योता
नई दिल्ली| दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी से केजरीवाल की मुलाकात गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे होगी। केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भी देंगे।
आप नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को हुई मतगणना में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर पूरे देश को आश्चर्य में डाल दिया। भारतीय जनता पार्टी केवल तीन सीटों पर जीत दर्ज कर पाई, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी। केजरीवाल को बधाई देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, “जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई। दिल्ली के विकास पर पूर्ण समर्थन के लिए आश्वस्त करता हूं।” दिल्ली के 46 वर्षीय अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। अरविंद केजरीवाल और के साथ उनके कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथग्रहण के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने एफएम रेडियो के जरिये लोगों से शपथग्रहण में बड़ी तादाद में शामिल होने की अपील की है।
शपथग्रहण के लिए केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता देंगे। पिछले साल 14 फरवरी को ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था और पूरे एक साल बाद फिर आम आदमी की सरकार बनेगी। केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा नेता किरण बेदी को भी न्योता भेज सकते हैं।
उधर, पीएम पीएम मोदी इस शपथ ग्रहण अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है, क्योंकि 14 फरवरी को प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के दौरे पर भी जाना है।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार