Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मोबाइल नंबर से आधार लिंक करना होगा जरूरी, अपनाएं यह प्रोसेस

Published

on

मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, लिंक, एयरटेल, आइडिया

Loading

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी होगा। ऐसा न किए जाने पर  नंबर बंद कर दिया जाएगा। टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल और आइडिया ने अपने कस्टमरों को इस बाबत मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि दो महीने पहले ‘टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ नए सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी कर चुकी है।

मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, लिंक, एयरटेल, आइडिया

मार्च में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को पोस्टपेड और प्रीपेड कस्टमर्स की e-KYC का वेरिफिकेशन पूरा करने का आदेश दिया था। सरकार ने इसके लिए 6 फरवरी, 2018 तक की डेडलाइन दी है।

हालांकि, यह साफ नहीं है कि तय तारीख के बाद अन्वेरिफाइड नंबर बंद कर दिए जाएंगे या नहीं। लेकिन, एयरटेल के रिटेल स्टोरों पर कस्टमर के लिए विज्ञापन लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है, “एक्टिव रहने के लिए अपने नंबर से आधार कार्ड लिंक करवाएं। ”

अगर आपके मोबाइल पर भी आधार कार्ड लिंक करवाने का मैसेज आता है तब ये सब करें..

– ऑपरेटर की ओर से एसएमएस मिलते ही अपना आधार कार्ड लेकर नजदीक के रिटेल स्टोर पर ले जाएं।
– स्टोर में मौजूद एग्जीक्यूटिव या डेस्क पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का ब्‍योरा दें।
– स्टोर एग्जीक्यूटिव आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. जिसे एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करना होगा।
– इसके बाद आपका फिंगरफ्रिंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा।
– 24 घंटे के अंदर आपके मोबाइल पर फाइनल वेरिफिकेशन कोड आएगा, आपको इस मैसेज का जवाब Y में देना होगा।
– इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending