खेल-कूद
मोहाली टेस्ट : भारत को मजबूती देने में जुटे कोहली, पुजारा
मोहाली (पंजाब) | भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर समेटने के बाद चायकाल तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 40) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 51) तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में लाने के प्रयास में जुटे हैं।
पुजारा ने 102 गेंदों पर आठ चौके लगाए हैं जबकि कोहली ने 82 गेदों पर छह चौके जड़े हैं। भारत ने मुरली विजय (12) और पार्थिव पटेल (42) के विकेट गंवाए हैं। सबसे पहले मुरली विजय आउट हुए। उनका विकेट 39 रनों पर गिरा।
इसके बाद पार्थिल ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी। पार्थिव का विकेट 73 के कुल योग पर गिरा। लम्बे समय के बाद टेस्ट मैच खेल रहे पार्थिव ने 85 गेदों का सामना कर छह चौके लगाए।
भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए थे। पहली पारी की तुलना में 135 रन पीछे है।
इससे पहले, तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने पहले सत्र की शुरुआत में ही दो विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 268 रन बनाए थे।
आदिल राशिद चार रनों पर नाबाद लौटे थे जबकि गारेथ बैटी ने खाता नहीं खोला था। दूसरे दिन समी ने पहले तो राशिद को चार रन के ही निजी योग पर चलता किया जबकि बैटी को उन्होंने एक के निजी योग पर पगबाधा आउट किया। जेम्स एंडरसन 13 रन बनाकर अविजित रहे। एंडरसन ने नौ गेंदों पर एक चौका लगाया।
इंग्लिश टीम ने कुल 93.5 ओवरों का सामना किया।
भारत की ओर से समी ने तीन सफलता हासिल की जबकि उमेश यादव, जयंत यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।
पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। उसने विशाखापट्नम में इंग्लैंड को 246 रनों से हराया था। राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट बराबरी पर छूटा था।
खेल-कूद
न्यूजीलैंड ने जीता आखिरी टेस्ट मैच, 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई और उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर नहीं बल्कि विदेश में खेल रही हो। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी बार भारतीय टीम साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी
भारतीय टीम 263 पर ऑलआउट
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जहां उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। उन्होंने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए और 28 रनों ती लीड हासिल कर ली। हालांकि वे 263 रन पर ऑलआउट हो गए।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
उत्तराखंड18 hours ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल16 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
योगी सरकार के मार्गदर्शन में उप्र के सभी गोआश्रय स्थलों पर किया गया गोपूजन