Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

म्यांमार में 106 सांसदों के नाम का ऐलान

Published

on

Loading

नेपेडा। म्यांमार के केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को 106 सांसदों के नाम की घोषणा की। इसमें प्रतिनिधि सभा (निचले सदन) के 54 प्रतिनिधि भी शामिल हैं। आंग सान सू की के नेतृत्व में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी ने 54 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रतिनिधि सभा (निचले सदन) में बढ़त बना ली है।

सत्तारूढ़ यूनियन सॉलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि वा डेमोक्रेटिक पार्टी और काचिन स्टेट डेमोक्रेसी पार्टी एक-एक सीट पर विजयी हुई हैं। देश में तीन चरणों में हुए संसदीय चुनाव में 91 राजनीतिक पार्टियों के कुल 6,038 उम्मीदवार 1,000 से अधिक सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 310 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

पहले दिन के चुनावी नतीजों के मुताबिक, आंग सान सू की के नेतृत्व वाली एनएलडी ने अब तक 96 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की है। यूईसी के अध्यक्ष यू तिन आई के मुताबिक, चुनाव आयोग दैनिक आधार पर बाकी चुनावी नतीजों की सिलसिलेवार तरीके से घोषणा करेगा। मंगलवार को जिन 106 लोगों के नाम को घोषणा की गई। ये यांगून, बागो, मांडलेय और अयेयावाडी क्षेत्रों और शान में संसदीय प्रतिनिधि होंगे।

हाउस ऑफ रिप्रेजेनटेटिव सीटों के लिए 1,733 उम्मीदवार, हाउस ऑफ नेशनेलिटिज (ऊपरी सदन) के लिए और क्षेत्र के लिए 3,419 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। इस आम चुनाव में सुरक्षा दृष्टि से शान के सात कस्बों और अन्य राज्यों के 454 गांवों को बाहर रखा गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending