प्रादेशिक
म्यूजिकोत्सव 2018 : लिरिक्स एकेडमी ऑफ म्यूजिक के बच्चों ने दिखायी धमाकेदार परफॉर्मेंस
लखनऊ का एसएनए ऑडिटोरियम लगातार दो दिन तक सुर, ताल, लय की त्रिवेणी में गोते लगाता रहा। लिरिक्स एकेडमी ऑफ म्यूजिक के बच्चों ने क्लासिकल, बॉलीवुड और वेस्टर्न म्यूजिक की सभी विधाओं में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
दो दिन तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम का नाम ‘म्यूजिकोत्सव 2018’ दिया गया था। मौके पर बच्चों ने 16 कलाओं में पारंगत भगवान शिव की स्तुति के साथ ‘म्यूजिकोत्सव 2018’ की रंगारंग शुरुआत की। सिंगिंग में ‘आया रे सांवरिया’ और ‘सैंया’ जैसे सूफी गीतों से बच्चों ने गजब का समां बांध दिया।
जूनियर और सीनियर कैटेगरी में बच्चों ने डांस परफारमेंसेस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में कथक, भरतनाट्यम, रोबोटिक्स, हिपहॉप, लॉकिंग, कंटेपरेरी समेत डांस की तमाम विधाओं पर बच्चों और बड़ों ने रंगारंग परफारमेंस दीं।
वेस्टर्न डांस में शाश्वत, श्रेयांश, दृष्टि, सिद्धार्थ, सर्वज्ञ समेत अन्य बच्चों के स्टेप्स देखने लायक थे। जब बारी आई इंस्ट्रमेंट प्लेइंग की तो बच्चों ने कीबोर्ड, वॉयलिन, ड्रम और कई इंस्ट्रमेंटस बजाकर अपने टैलेंट के दीदार करा दिए। राजधानी के गोमतीनगर में हुए ‘म्यूजिकोत्सव 2018’ का बच्चो के अभिभावकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई