Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यमन में मृत भारतीय के परिजन पुष्टि के इंतजार में

Published

on

यमन, मृत भारतीय, हिमाचल प्रदेश, अदन बंदरगाह, भारतीय सेना,

Loading

शिमला| हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी मंजीत सिंह का परिवार उनके मृत होने के बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहा है। सिंह यमन में गल्फ डोव नामक व्यापारिक पोत पर कार्यरत थे। सिंह के भाई यह मानने को तैयार नहीं होते कि मंजीत (28) वापस नहीं लौटेगा। जबकि उनके बूढ़े माता-पिता और उनकी पत्नी को इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। अदन बंदरगाह में हुए एक बम विस्फोट में मंजीत को गंभीर चोटें आई थीं। मंजीत के भाई प्रवीण कुमार ने फोन पर बताया, “भारत सरकार की ओर से उसके निधन के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उसके सहकर्मियों ने मुझे फोन पर बताया है कि उसकी मौत हो गई है।” प्रवीण कुमार भारतीय सेना में कार्यरत हैं। प्रवीण ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि मंजीत पोत के डेक पर खड़ा था, तभी कोई नुकीली वस्तु लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

चार भाई-बहनों में सबसे छोटा मंजीत सिंह जिला मुख्यालय हमीरपुर से कोई 25 किलोमीटर दूर भोरंज तहसील के चामबोह गांव का निवासी था। वह पिछले दो महीने से समुद्र में था। मंजीत के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। एक बेटी की उम्र तीन वर्ष और दूसरी मात्र दो माह की है। मंजीत के चाचा विनोद कुमार ने कहा कि उसके पिता कैप्टन (सेवानिवृत्त) प्रकाश चंद फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती है, क्योंकि उनके रक्त में शर्करा की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ गई है। मंजीत के सहकर्मी उसके शव को भारत वापस ला रहे हैं। उनका एक सहकर्मी पंजाब का रहने वाला है।  विनोद कुमार ने कहा, “हमें सूचित किया गया है कि दो-तीन दिनों में शव यहां पहुंच जाएगा।”

यमन में भारत का निकासी अभियान शुक्रवार को औपचारिक तौर पर समाप्त हो गया। इस दौरान 5,600 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। इसमें 4,640 भारतीय और 960 अन्य 41 देशों के नागरिक थे। लेकिन करीब 200 भारतीयों ने गोलाबारी और बमबारी बढ़ने के बावजूद यमन छोड़ने से इंकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने नई दिल्ली में बताया कि वहां करीब 200 भारतीयों ने यमन छोड़ने से इंकार कर दिया है, फिर भी भारतीय अधिकारी उनसे वहां से निकलने का लगातार आग्रह कर रहे हैं।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending