Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

यह शतक खास है : मुरली विजय

Published

on

मुरली विजय, मुरली विजय के शतक खास, चौथे टेस्ट मैच, संवाददाता

Loading

मुरली विजय, मुरली विजय के शतक खास, चौथे टेस्ट मैच, संवाददाता

murali-vijay

मुंबई  | इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा है कि यह शतक उनके लिए खास है क्योंकि उनकी यह पारी कई खराब पारियों के बाद आई है। विजय ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद वह 20,3,12 और 0 रनों की पारियां ही खेल सके थे।

विजय ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत किया। मैच के बाद विजय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह विशेष है क्योंकि मैंने इस श्रृंखला में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद कुछ पारियों में मैं रन नहीं कर सका। मैं जल्दी आउट हो रहा था। मैं इस मैच में साफ रणनीति के साथ आया था और अपना खेल खेलना चाहता था।”

विजय ने माना की उन्हें शॉट का चयन करने में समस्या हो रही थी लेकिन उन्होंने इस पर मैच के दौरान ध्यान दिया और सुधार किया।  उन्होंने कहा, “मैंने इसके बारे में सोचा था क्योंकि मैं उन गेंदों को खेल रहा था जिन्हें मुझे छोड़ देना चाहिए था। इसके अलावा भी कई और कारण थे।”

उन्होंने कहा, “मेरा काम मेरा स्वाभविक खेल खेलना है। मैंने इस बात पर ध्यान दिया और बिना किसी दबाव के मैदान पर आया और उस तरह से खेला जिस तरह से खेलना चाहता था।” विजय ने कहा, “उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मेरा मानना है कि मैं और विराट वाकई अच्छा खेले। हमें बस हालात के मुताबिक खेलने की जरूरत थी।”

भारत ने तीसरे दिन की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 451 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 51 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 147 रनों पर नाबाद हैं। उनके साथ जयंत यादव भी 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending