Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

यह हरकत कर नप गए स्वामी ओम, ठोका गया 10 लाख जुर्माना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को नया मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने को चुनौती देने वाले ओम स्वामी एवं उनके सहयोगी मुकेश जैन पर 10-10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह राशि एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा एक महीने के बाद फिर मामले की सुनवाई करेंगे।

गौरतलब है कि स्वामी ओम ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को सुप्रीम कार्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने का विरोध किया था। जब न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस चुना गया तो स्वामी ओम ने इस फैसले का विरोध किया था। इतना ही नहीं स्वामी ओम ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती भी दे दी थी। कोर्ट ने स्वामी ओम की याचिका को सिरे से खारिज कर दिया और गैरजरूरी मुद्दे पर याचिका दायर करने के लिए उन पर 10 लाख का आर्थिक जुर्माना भी लगाया।

कोर्ट के 10 लाख रुपए जुर्माना लगाने के बाद स्वामी ओम ने कहा कि मेरे पास तो 10 रुपये भी नहीं है। जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि जो आप अपने 34 करोड़ अनुयायी बताये थे वो 1-1 रुपया भी देंगे तो आप जुर्माना आसानी से भर देंगे।

कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कहा कि यह आवश्यक था ताकि उनके जैसे अन्य लोगों तक संदेश पहुंचे और वह ऐसी याचिकाएं दायर करने से बचें। शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि याचिकाकर्ता जुर्माने की राशि जमा नहीं कराते हैं तो इस मामले को एक माह बाद फिर से सूचीबद्ध किया जाए।

बता दें कि स्वामी ओम टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-10 से सुर्खियों में आए थे। अभी दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट परिसर के अंदर ही स्वामी ओम और उनके एक साथी को कुछ लोगों ने पीटा भी था। स्वामी ओम तीन तलाक पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का परिसर के अंदर ही मीडिया वालों के सामने विरोध कर रहे थे।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending