ऑफ़बीट
युवती ने Amazon से कहा- बस इक सनम चाहिए, आशिकी के लिए, तुरंत हुई फरमाइश पूरी
सामान बेचना है तो ग्राहकों को खुश रखना बेहद जरूरी है। देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर साइट अमेजन (Amazon) भी कुछ इसी बात में यकीन रखती है। अपने ग्राहक को खुश करने के लिए अमेजन ने कुछ ऐसा किया कि इसके चर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन हेल्प के ट्विटर हैंडल पर Aditii (@Sassy_Soul_) नाम की लडक़ी ने लिखा, ‘हाय अमेजन इंडिया, तुम खुद को दुनिया की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स वेबसाइट बताते हो, लेकिन घंटों तक खोजने के बाद भी मुझे नहीं मिला जिसकी मुझे तलाश है।’ इस पर अमेजन हेल्प ने जवाब दिया कि वह अपने कस्टमर्स की जरूरतें जानकर उसकी दिशा में हर वक्त प्रयास कर रहे हैं। क्या आप बता सकती हैं कि आपको क्या चाहिए?
Hi @amazonIN, you call yourself the biggest e-commerce website in the world, but even after browsing for hours, I can’t find what I need.
— Aditii? (@Sassy_Soul_) 20 April 2018
Bas ek sanam chahiye aashiqui ke liye..
— Aditii? (@Sassy_Soul_) 20 April 2018
इस पर लडक़ी ने ऐसी डिमांड कर डाली, जो न किसी ने सुनी होगी न सोची होगी। लडक़ी ने लिखा, ‘बस इक सनम चाहिए, आशिकी के लिए।’ अक्सर ऐसे सवालों पर बड़ी कंपनियां अपना समय बर्बाद नहीं करतीं, लेकिन अमेजन थोड़ा अलग निकली। उसने युवती की उसी की स्टाइल में बेहद मजेदार जवाब दिया।
Yeh akkha India jaanta hai, hum tumpe marta hai,
Dil kya cheez hai janam apni jaan tere naam karta hai ?? ^KA— Amazon Help (@AmazonHelp) 20 April 2018
अमेजन ने रिप्लाई किया, ‘ये अक्खा इंडिया जानता है, हम तुमपे मरता है। दिल चीज क्या है जानम, अपनी जान तेरे नाम करता है।’ अब अमेजन की तरफ से दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘करारा जवाब, आज दांव उल्टा पड़ गया।’ एक और यूजर ने लिखा ‘अमेजन वाले भैया हमारी भी आशिकी सेट करवा दो। फ्लिपकार्ट की कसम खाकर कहता हूं, सारे प्रोडक्ट अमेजन से ही खरीदूंगा।’
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश