खेल-कूद
युवाओं को फुटबाल में करियर बनाने को प्रेरित कर रहा आईएसएल : नीता
मुम्बई, 23 जुलाई (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में टीम की संख्या बढ़ने से खुश फुटबॉल स्पोर्ट डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि आईएसएल युवाओं को फुटबाल खेल को करियर बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
नीता ने रविवार को कि भारत एक फुटबॉल नवचेतना के दौर से गुजर रहा है और इस कारण यह नई, लंबी लीग खिलाड़ी के अनुकूल और अधिक रोमांचक होगी।
आईएसएल के नए संस्करण के लिए रविवार को नीलामी की शुरुआत के बाद अपने संबोधन में नीता ने कहा, यह सफर नया और उत्साहजनक होने वाला है। इस लंबे सीजन की शुरुआत इस साल नवंबर में होगी। इसमें मैचों की संख्या 61 से बढ़कर 95 हो गई है। इसके तहत खिलाड़ियों को मैचों के दौरान अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम मिलेगा।
नीता ने घोषणा में कहा कि हीरो मोटोकोर्प ने आईएसएल के साथ मुख्य प्रायोजक के तौर पर अपनी साझेदारी को 3.5 करोड़ डॉलर में तीन साल तक के लिए और बढ़ा दिया है।
इसके अलावा, नीता ने क्लब में दो नई टीमों जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरु एफसी का स्वागत किया। उन्होंने कहा, दो नए क्लबों का स्वागत है। जमशेदपुर का प्रचार टाटा स्टील और बेंगलुरु का प्रचार जेएसडब्ल्यू द्वारा किया जा रहा है। टाटा के पास भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने की एक समृद्ध विरासत रही है। हम दोनों समूहों को लीग में शामिल करके खुश हैं। आशा है कि इस साझेदारी और समर्थन से हमारी लीग और भी मजबूत होगी।
नीता ने कहा कि लीग के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण पहले सीजन में 84 खिलाड़ियों से चौथे सीजन में 205 खिलाड़ियों तक बढ़ गया है। इसके साथ ही सीजन 3 में पहली सीजन की टीवी व्यूअरशिप 14.3 करोड़ से बढ़कर 21.6 करोड़ हो गई। केरल में आईएसएल के प्रसारण ने क्रिकेट मैचों के प्रसारण को पीछे छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, आईए, हम भारतीय फुटबाल की इस नवचेतना का जश्न मनाते हैं। मैं आपकी प्रतिबद्धिता और जुनून के प्रदर्शन के लिए आपको बधाई देती हूं।
खेल-कूद
आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी