Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

युवा सेना प्रमुख ने दिया प्रधानमंत्री को न्योता

Published

on

Loading

नई दिल्ली/मुंबई| युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने यहां शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें मुंबई के नगर निगम स्कूलों में ‘वर्चुअल क्लासरूम’ परियोजना का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। ‘वर्चुअल क्लास रूम’ परियोजना की शुरुआत युवा सेना ने शिवसेना के सहयोग से की है। इसमें बच्चों को बिना पाठ्यपुस्तक और नोटबुक के पढ़ाया जाता है।वहीं बैठक के बाद ठाकरे ने मीडियाकर्मियों को बताया, “हमने विशेष एजुकेशनल टैबलेट बनाई हैं। जो 8वीं से 10वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए है। ये पांच भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती और उर्दू में है। इसमें नोट्स, वर्क सेक्शन और असेसमेंट जैसी सुविधाएं हैं, जो छात्रों के लिए लाभकारी हैं।

25 वर्षीय युवा नेता का कहना है कि सिविक स्कूलों में टैबलेट सफल साबित हो रहा है और छात्र इसका इस्तेमाल कर प्रतियोगी परीक्षाओं में 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर रहे हैं।

वर्चुअल क्लासरूम परियोजना की सफलता पर मोदी को साक्षी के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2011 में की गई थी। इसमें 27 करोड़ रुपये में 400 सिविक स्कूल आते हैं। उन्होंने कहा कि यह पीएम के दृष्टिकोण से डिजिटल और कुशल भारत का पूरक हो सकता है।

मोदी के सामने एक टैबलेट का नमूना पेश किया गया। आदित्य ने कहा कि अब तक लगभग 1,200 छात्रों को ये टैबलेट वितरित की जा चुकी हैं।

ठाकरे ने कहा कि यहां तक कि महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने इन शैक्षिक टैबलेटों को लोकप्रिय बनाने और छात्रों का बोझ कम करने मंे रुचि दिखाई।

मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ शिवसेना संसदीय दल के प्रमुख आनंदराव अडसुल, पार्टी सांसद अरविंद सावंत, चंद्रकांत खैरे और गजानन कीर्तिकर भी मौजूद थे।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending