नेशनल
यूपीपीसीएस प्री-टेस्ट का पर्चा लीक, परीक्षा रद्द
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सर्विसेज (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। कहा जा रहा है कि पर्चा पांच लाख रुपये में बिका है। मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की तीन टीमें बनाई गई हैं। एसटीएफ ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं, मामले से अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने लखनऊ में अलीगंज स्थित लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में हंगामा किया। फिलहाल तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात है।
पूरे मामले पर पुलिस महानिदेशक एके जैन का कहना है कि पर्चा लीक होने की जानकारी शनिवार देर रात ही मिली थी। लिहाजा, परीक्षा कैंसिल कर दी गई है और अब दोबारा परीक्षा होगी। पुलिस और एसटीएफ की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले गिरोह का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में कुछ नए नंबर मिले हैं, जिनसे पेपर लीक हुआ है। इनमें से कोई परीक्षा पेपर लीक करने वाले गैंग से जुड़ा हो सकता है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारियां होंगी।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने की जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्य सचिव को दे दी गई है। परिक्षार्थियों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में न लें। उल्लेखनीय है कि रविवार को आयोजित इस परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के लिए उप्र के 20 जिलों में 917 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पीसीएस की इस प्रारंभिक परीक्षा में 4.45 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान था।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह