प्रादेशिक
यूपी इलेक्शन : पांचवें चरण के प्रचार का शोर थमा, वोटिंग सोमवार को
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया। इस चरण में 27 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में भी मतदान होगा। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर जिलों में मतदान होगा।
इसी चरण में बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर तथा गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि फैजाबाद की रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगज और अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी, टांडा जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले की बालहा, नानपारा, मटेरा, मेहसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर भी इसी चरण में मतदान होगा।
श्रावस्ती जिले की श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बस्ती जिले की हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
संतकबीर नगर जिले की मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, अमेठी जिले की जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। सुलतानपुर जिले की इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में 52 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन अंबेडकर नगर जिले में सपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन की वजह से अलापुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। अब यहां मतदान नौ मार्च को होगा।
प्रचार के अंतिम दिन भी समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दलों की रैलियां हुईं।
पांचवें चरण में 96 लाख महिलाओं सहित करीब एक करोड़ 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में