मुख्य समाचार
यूपी इलेक्शन : 12 जिलों में चौथे चरण का मतदान कल, 680 प्रत्याशी मैदान में
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा। चौथे चरण में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि तीन लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आयोग के अनुसार चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इस दौरान 1,84,82,166 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है। थर्ड जेंडर की संख्या 1,034 है।
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7़ 0बजे शुरू होकर सायं 5़ 00 बजे तक चलेगा। सबसे ज्यादा मतदाता ललितपुर विधान सभा क्षेत्र में हैं। इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 4,53,162 है जबकि सबसे कम मतदाता 241 अयाहशाह (फतेहपुर) विधान सभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं।
टी. वेंकटेश ने बताया कि चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 12,492 है जबकि 19487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में 3,26,473 (18-19 वर्ष) युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है।
टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान की निगरानी के लिए 2090 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय बल एवं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
फैशन6 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट9 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल4 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन1 day ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख