Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी के चंदौली में मकान ढहा, 13 की मौत

Published

on

chandauli

Loading

चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर गांव में एक नवनिर्मित मकान ढहने से 13 लोगों की मौत हो गई। इसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने जिला अस्पंताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। एक अन्य महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

रविवार तड़के कर्बला के करीब स्थित दो मंजिला मकान तेज आवाज के साथ ढह गया। यह बुनकर कमरुल हसन का मकान था। भवन ढहने से मलबे के नीचे बुनकर का पूरा कुनबा दब गया। घंटों की मशक्क त के बाद जिला प्रशासन और ग्रामीणों ने 7 महिला सहित 14 लोगों को बाहर निकाला। वाराणसी के दोषीपुर मोहल्ले के मूल निवासी बुनकर हसन ने हाल ही में दुलहीपुर में जमीन खरीद कर ठेके पर मकान बनवाया था। मकान के निचले तल पर पावरलूम मशीन भी लगाई गई थीं। जबकि उपरी तल पर अब भी निर्माण चल रहा था। लगभग 20 दिन पहले ही कमरुल हसन का परिवार मकान में रहने आया था।

मलबे में दबने से कमरुल हसन (53), पत्नीि चंदा (40), बेटी सैय्य दा (08), जैनब (14) व शकीना (12), बेटा रमजान अली (06) व सोनू (15), भतीजी हुसना बानो (35) और मजदूर कल्लूब (35), जिशान (25), मंजला (19) व कैशर (20) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि मलबे से बाहर निकले गए बहन लैला (70) व सास अम्बी या (72) को तत्का,ल जिला अस्प ताल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान लैला की मौत हो गयी, जबकि अम्बीयया की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घटना स्थाल पर एसपी मुनिराज, एडीएम देवकृष्णय तिवारी, एसडीएम सदर गिरीश कुमार, एएसपी जियालाल, सीएमओ आरएन सिंह के अलावा कई थाने की पुलिस फोर्स डटी रही।

Continue Reading

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending