Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी कैबिनेट : गरीबों का होगा रजिस्ट्रेशन, सौर उपकरणों पर नहीं लगेगा वैट

Published

on

akilesh yadav

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है कि सरकार अब प्रदेश में सभी सौर (सोलर) उपकरणों पर वैट नहीं लेगी। एक घंटे चली कैबिनेट की बैठक में नवाबगंज के पक्षी विहार का नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार तथा लखनऊ के चिड़ियाघर (प्राणि उद्यान) का नाम बदल कर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान करने को कैबिनेट ने मंजूरी दी गई। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेश में सौर ऊर्जा के प्रयोग बढ़ाने के मकसद से सौर ऊर्जा के उपकरणों को पूरी तरह से वैट से मुक्त करने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सोलर पंप की योजना सफल रही है। इस वर्ष भी सरकार पांच हजार सोलर पंप देगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेश में हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को लैपटॉप वितरण तथा निष्प्रयोज्य जहाज व हेलीकॉप्टर बेचने की मंजूरी दी गई। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में अब गरीबों का पंजीकरण किया जाएगा। इनके पंजीकरण के हिसाब से सरकार बजट भी बनाएगी। मीडिया के माध्यम से गरीबों को इस योजना की जानकारी देगी।

कैबिनेट ने कानपुर में टोरंट पावर के साथ करार रद्द किया, जबकि वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जीर्णोद्धार का काम एक केंद्रीय संस्था को देने पर मुहर लगी। इसके साथ ही प्रदेश में वित्त और लेखा समूह ख संवर्ग के पुनर्गठन, यूपी पुलिस रेडियो सेवा नियमावली में संशोधन तथा सफाई कर्मचारी नियोजन शुष्क शौचालय अधिनियम निरस्त करने को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने मुरादाबाद में दुग्ध संघ की जमीन एनएचआई को देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

अब सूबे में गरीबों को सब्सिडी पर गरीबों को सोलर पावर पैड, इलाहाबाद के संगम क्षेत्र में फोर लेन रोड तथा पुल के साथ हापुड़ की धौलाना तहसील से नान गांव को हटाने की मंजूरी प्रदान की गई। अब हाइवे पेट्रोल के लिए कार्यान्वयन इकाई का गठन होने के साथ जिला पंचायत समूह ग के पद विभाग से भरने की मंजूरी दी गई।

अखिलेश कैबिनेट के अहम फैसले :

-लखनऊ जू और नबावगंज पक्षी विहार का नाम बदला गया

-यूपी पुलिस रेडियो सेवा नियमावली 1979 (द्वितीय संशोधन) 2015 को मंजूरी

-यूपी पुलिस कंप्यूटर वर्ग अराजपत्रित सेवा नियमावली-2011 के नियम 15 (3) में संशोधन का प्रस्ताव पास

-जिला पंचायत के पद समूह ‘ग’ से भरे जाने का प्रस्ताव भी पास

-वाराणसी संपूर्णानंद संस्कृत विवि के जीर्णोद्धार का जिम्मा केंद्रीय संस्था को

-संगम क्षेत्र में 4 लेन रोड और पुल निर्माण को मंजूरी

-सोलर एनर्जी डिवाइस खरीद पर वैट में छूट को मंजूरी

-सौर ऊर्जा उपकरणों को वैट मुक्त करने का प्रस्ताव पास

-सफाई कर्मचारी नियोजन शुष्क शौचालय अधिनियम निरस्त

-गांव नान को हापुड़ तहसील में शामिल करने का प्रस्ताव मंजूर

-सब्सिडी पर गरीबों को सोलर पावर पैड मिलेगा

-पेट्रोल योजना के क्रियान्वयन के लिए यातायात निदेशालय स्तर पर परियोजना कार्यान्वयन इकाई की स्थापना का प्रस्ताव भी मंजूर

-वायुयानों के निस्तारण और उन्हें बेचने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

-कानपुर में टोरंट पावर के साथ करार रद्द

-वित्त और लेखा समूह ‘ख’ संवर्ग के पुनर्गठन को मंजूरी

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending