Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी चुनाव के लिए रालोद ने घोषित किए 18 और उम्मीदवार

Published

on

Loading

Ajit singhलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से लिए राष्ट्रीय लोकदल ने रविवार को अपने पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की ओर से जारी तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम है।

रविवार को जारी सूची में देवबंद विधानसभा सीट से भूपेश्वर त्यागी, बुढ़ाना से योगराज, मुरादाबाद ग्रामीण से कुमरानुल हक और कुंदरकी विधानसभा सीट से मो. नबी लंबरदार को रालोद ने उम्मीदवार बनाया है।

इसी प्रकार स्वार विधानसभा सीट से नवीन कुमार गुप्ता, विलासपुर से संपोष शर्मा, रामपुर से आसिम खां और धनौरा विधानसभा सीट से कपिल चंद्रा को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा अमरोहा से समील खान, सरधना सीट से वकील चैधरी, मेरठ कैंट से संजीव धामा, मेरठ दक्षिण से पप्पू गुर्जर और साहिबाबाद विधानसभा सीट से शमशाद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

इसके साथ ही डिबाई विस सीट से सत्यवीर यादव, खुर्जा से मनोज गौतम, मथुरा वृंदावन से अशोक अग्रवाल, एक्मादपुर से नरेंद्र बघेल और आगरा कैंट से स्वदेश कुमार सुमल (वीरू) को रालोद ने उम्मीदवार घोषित किया है।

नेशनल

दिल्ली में मॉनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी। दोनों को टक्कर मारने के बाद डीटीसी की बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई। वहां हादसे में जिन दो लोगों को टक्कर लगी उन दोनों लोगों की मौत हो गई। दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया है।

सोमवार रात करीब 10 बजे डीटीसी बस रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री की तरफ से आ रही थी। तेज रफ्तार बस ने मॉनेस्ट्री के पास लोहे के बहुत बड़े पोल को टक्कर मारी। पोल के पास एक शख्स खड़ा था जो इसकी जद में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। डीटीसी के ड्राइवर विनोद ने बस को वहीं पर नहीं रोका बल्कि चलते हुए करीब 100 मीटर आगे तक ले गया और वहां पर बैरिकेड पर तैनात कांस्टेबल विक्टर भी इस बहुत बड़े लोहे के पोल की चपेट में आ गया

एक कांस्टेबल और एक नागरिक की मौत हो गई

इस हादसे में सिविल लाइंस पुलिस थाने में तैनात 27 साल के नागालैंड के रहने वाले कांस्टेबल विक्टर और दूसरे अज्ञात शख्स की मौत हो गई है। कांस्टेबल विक्टर नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात था। बस की हालत बता रही है कि हादसा कितना भयावाह था। अगर डीटीसी बस का ड्राइवर पोल में टक्कर लगने के बाद बस को रोक देता तो आगे जाकर पुलिस बैरिकेड पर उस पोल से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्टर की जान नहीं जाती। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डीटीसी ड्राइवर विनोद को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है।

 

 

 

 

Continue Reading

Trending