खेल-कूद
यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह व दूसरी वरीय सिद्धांत सालार पुरूष सिंगल्स के अगले दौर में
डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
लखनऊ। सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह व दूसरी वरीय सिद्धांत सालार सहित, यूपीबीए के सिद्धार्थ मिश्रा, शिवम मिश्रा, राजन यादव, बृजेश यादव, अनिरूद्ध पांडे, शांतनु शर्मा, लखनऊ के अरूणांषु पात्रा एवं बरेली के अर्षलान नकवी सहित वरीय प्लेयर्स ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन पुरूष सिंगल्स के पहले दौर में अपने अभियान की शानदार शुआत करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में शुरू हुई पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में आज पहले दिन पुरूष सिंगल्स के मुकाबले खेले गए जिसमें सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह ने देवरिया के लेविन चंद्रा को 21-11, 21-2 सेे मात दी। दूसरी वरीय सिद्धांत सालार ने बरेली के दीपक शर्मा को 21-16, 21-14 से हराया। दूसरी ओर सिद्धार्थ मिश्रा ने मुरादाबाद के अनमोल विष्नोई को 21-16, 21-15 से,शिवम मिश्रा ने आगरा के विकास करमचंदानी को 21-18, 21-14 से, राजन यादव ने आजमगढ़ के सत्यप्रकाश यादव को 21-7, 21-6 से, बृजेष यादव ने बाराबंकी के यष षर्मा को 21-9, 21-10 से, अनिरूद्ध पांडे ने झांसी के नितेष कुमार राज, शांतनु शर्मा ने बरेली के विशाल को 21-11, 21-7 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेशकिया। अरूणांषु पात्रा ने मेरठ के विवेक गुप्ता को 21-9, 21-8 से मात दी जबकि अर्षलान नकवी ने मुजफ्फरनगर के शुभम चौधरी को 21-4, 21-12 से मात दी।
पुरूष सिंगल्स के अन्य मैचों में वाराणसी के अनूप कुषवाहा, साकेत थवनानी, अलीगढ़ के प्रभात चौधरी, बरेली के जुनैद अंसारी, बाराबंकी के मुकुल कुमार, यूपीबीए के नमन लडकानी, अनिकेत मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, नोएडा के सक्षम अवस्थी, आगरा के विनीत कुमार, विवेक कुमार, अनुभव सक्सेना, फैजाबाद के अभय मोटवानी, मैत्रेय वर्मा, महराजगंज के अक्षय चौहान, राहुल जायसवाल, बलिया के शिवम शेखर, गोरखपुर के आर्यावर्त पांडेय, सनम रियाज, गाजीपुर के अजय कुमार, बरेली के शुभम आनंद प्रथम, वाराणसी के शुभम कुमार सिंह, रामपुर के मो.दाउद गुल, कानपुर के शुभम गौर, सहारनपुर के कुश वर्मा, झांसी के आदित्य राज, मेरठ के हिमांषु बत्रा, शिवम ककरान, आयुष गर्ग, उन्नाव के ऋषभ ओमर, मऊ के रजत अहलावत, गाजियाबाद के शुभम सेंगर, हाथरस के नकुल सिंघल, लखनऊ के मोक्ष सारस्वत, प्रज्ञान पाल, आरडीएसओ के तौसीफ अंसारी तथा हापुड़ के विजय कुमार, मुजफ्फरनगर के सूर्य प्रताप सिंह, मुरादाबाद के हेमंत कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन से अगले दौर में जगह बनाई।
खेल प्रतियोगिताओं से मिलता है खिलाड़ियों को प्रोत्साहन : दिनेश शर्मा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। शर्मा लखनऊ में डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्मारक बैडमिंटन चैंपियनशिप का गुरुवार को शुभारंभ करने पहुंचे थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। इससे नौजवानों को भी प्रेरणा मिलती है। दिवंगत अखिलेश दास की राजधानी में एक पहचान थी और उन्होंने सायना नेहवाल जैसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाया था।”
अकादमी के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा, “उप्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर खेलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें, यह सपना दिवंगत अखिलेश दास जी ने देखा था। आज का आयोजन उनके सपने को पूरा करने की दिशा में उठाया गया एक कदम मात्र है।”
उन्होंने कहा, “खेलों के विकास के प्रति जो जुनून दास में था, उसको पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित कर उनके सपने को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में देश के ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी किए जाएंगे। प्रतियोगिता के मैच 30 सिंतबर तक योनेक्स सनराइज बीबीडी उप्र बैडमिंटन अकादमी में खेले जाएंगे।”
अकादमी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से 200 से ज्यादा बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को पांच लाख रुपये की पुरस्कार धनराशि दी जाएगी।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव