Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में आंधी-बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

Published

on

UP-Bad-weather

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद बाद अब बारिश, आंधी और ओले की मार ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मंगलवार को लखनऊ , कानपुर, बहराइच, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, झांसी, गाजीपुर, बलिया और वाराणसी सहित यूपी के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सहारनपुर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेज आंधी के कारण बहराइच में कई पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए। बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। इस समय कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। लखनऊ के पारा इलाके में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक रिक्शा चालक था।

राजधानी में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट आई। शनिवार और रविवार को भूकंप के झटकों से उप्र में जान-माल का भी नुकसान हुआ है। लोग दहशत में हैं। ऐसे में आंधी-बारिश से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। वहीं, किसानों को अपनी बची-खुची फसल की चिंता सता रही है।

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, अगले 72 घंटों में राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 37 लाख की अफीम बरामद

Published

on

Loading

बरेली। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गनपत और सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 50 हजार रुपये है।

 

 

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अफीम को झारखंड से लाकर बरेली में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अफीम को नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending