Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में आज रैलियों का रेला, पीएम मोदी कानपुर में तो राहुल जौनपुर में मौजूद

Published

on

Loading

Modi-rahulनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन रैलियों का दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अलग-अलग जगहों पर रैली करेंगे। मोदी जहां कानपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे वहीं राहुल गांधी जौनपुर में रैली कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां कौशल संस्थान के शिलान्यास के अलावा कई और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। भाजपा को उम्मीद है कि रैली में प्रधानमंत्री अपने भाषण के जरिए नोटबंदी को लेकर लोगों की नाराजगी दूर करने का काम करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कैशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई दिग्गज नेता पहले से ही कानपुर पहुंचे हुए हैं।

दूसरी ओर राहुल गांधी जौनपुर में नोटबंदी के खिलाफ रैली करेंगे। इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के विकास की पोल खोली जाएगी और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि प्रधानमंत्री के निजी भ्रष्टाचार की जानकारी होने का दावा कर रहे राहुल गांधी क्या उत्तर प्रदेश में इस पर कोई खुलासा करेंगे? राहुल जौनपुर नगर के बीआरपी कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यूपी के कांग्रेस प्रभारी राना गोस्वमी ने कहा कि राहुल की जौनपुर रैली में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

इन दो प्रमुख नेताओं के अलावा एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सिद्धार्थनगर में जनता से मुखातिब होंगे। ओवैसी यह रैली केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के विरोध में करेंगे।

उत्तर प्रदेश

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 37 लाख की अफीम बरामद

Published

on

Loading

बरेली। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गनपत और सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 50 हजार रुपये है।

 

 

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अफीम को झारखंड से लाकर बरेली में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अफीम को नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending