Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में मौत के खेल ‘ब्लू व्हेल’ की एंट्री, फांसी पर लटका क्लास 6 का स्टूडेंट

Published

on

Loading

हमीरपुर। देश में ‘ब्लू व्हेल’ गेम से मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और केरल के बाद अब उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 13 साल के स्टूडेंट ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि ‘ब्लू व्हेल’ के टास्क पूरा करने के लिए उसने ये कदम उठाया है।

मोबाइल फोन हाथ में लेकर कक्षा छह के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर मिले साक्ष्य यह साफ बता रहे हैं कि 13 वर्षीय छात्र ने ऐसा कदम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज गेम’ (ब्लू व्हेल) के आखिरी चैलेंज को पूरा करने के लिए उठाया था। जब उसके शव को फंदे से उतारा गया तो उस वक्त यही गेम मोबाइल पर चल रहा था।

मामला हमीरपुरे के मौदहा कस्बे के चर्च कम्पाउंड का है। जहां विक्रम सिंह के पुत्र पार्थ ने पंखे से लटकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पार्थ हमीरपुर जिले के जयपुरिया स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। फांसी लगाने से पहले पार्थ के पिता विक्रम ने उसे मोबाईल पर गेम खेलते हुए देखा था। इसके बाद वो घर में हो रही पुताई को देखने लगे। इसी के कुछ देर बाद पार्थ ने अपने कमरे को बंद कर फांसी लगा ली।

कुछ देर बाद घरवालों ने पार्थ को आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो पिता विक्रम उसके कमरे में पहुंचे। वहां बच्चे को फांसी पर लटका देख वह दंग रह गए। शोर सुनकर पार्थ की मां और कॉलोनी के दूसरे लोग भी मौके पर पहुंच गए। विक्रम सिंह ने बताया कि कई दिनों से पार्थ मोबाइल पर गेम खेल रहा था। उसे कई बार टोका और डांटा। इसके बाद वो चोरी-छिपे गेम खेलने लगा।

इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फिलहाल मौत के पीछे गेम खेलने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, बच्चे की बॉडी पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending