Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ा, लखनऊ में सबसे अधिक मरीज

Published

on

Swine-Flu-lucknow-UP

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में स्वाइन फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 614 हो चुकी है। राज्य में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकारियों को वायरस का प्रकोप बढ़ने का भी डर है। स्वाइन फ्लू संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर लखनऊ है जबकि दूसरे नंबर पर नोएडा है, जहां स्वाइन फ्लू के 27 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप सबसे ज्यादा है। पिछले कुछ सप्ताहों में राजधानी में एच1एन1 के 505 से अधिक मामले सामने आए हैं। बरेली में स्वाइन फ्लू के 13 रोगी भर्ती किए गए। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में एच1एन1 के 45 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 37 मामले अकेले लखनऊ से हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य टेमीफ्लू की 1.4 लाख से ज्यादा गोलियां और 16 हजार टीके खरीद चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि होली पर राज्य के स्कूल बंद होने और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बरती जा रही सावधानियों से आने वाले दिनों में वायरस के नियंत्रित होने की उम्मीद है। इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वाथ्य अधिकारियों को सभी जिलों में ज्यादा अलग वार्डो और बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को मुख्य स्वास्थ्य सचिव अरविंद कुमार और मुख्य चिकित्सा शिक्षा सचिव राज प्रताप सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा की।

लोगों को फ्लू के प्रति जागरूक करने और इससे प्रभावी रूप से निपटने के लिए सभी जिलों में टोलफ्री हेल्पलाइन 18001805145 भी बनाया गया है।

IANS News

वसुधैव कुटुंबकम’ भारत का शाश्वत संदेश : योगी आदित्यनाथ

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के आदर्श वाक्य के महत्व पर जोर देते हुए इसे भारत की वैश्विक मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है। उन्होंने इसे भारत का शाश्वत संदेश बताते हुए कहा कि हमने हमेशा से शांति, सौहार्द और सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है। सीएम योगी ने यह बात शुक्रवार को एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के दौरान अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम में 56 देशों के 178 मुख्य न्यायाधीश और डेलिगेट्स ने भाग लिया।

‘अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक’
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय संबंधों को विकसित करने और संघर्षों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए नैतिक मार्ग का अनुसरण करने के लिए हम सभी को प्रेरित करता है। उन्होंने समारोह को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि 26 नवंबर 2024 को संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूरे होंगे। यह संविधान के अंगीकृत होने के अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत के दौरान आयोजित हो रहा है।

‘युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है’
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ दि फ्यूचर’ में दिये गये संबोधन की चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है। युद्ध ने दुनिया के ढाई अरब बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है। उन्होंने दुनिया के नेताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और भयमुक्त समाज का निर्माण करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को वैश्विक संवाद और सहयोग का मंच बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अनुच्छेद 51 की भावना के अनुरूप यह आयोजन विश्व कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने दुनिया भर के न्यायाधीशों से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने का भी आह्वान किया।

‘भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध’
मुख्यमंत्री ने संविधान के अनुच्छेद 51 की चर्चा करते हुए कहा कि यह वैश्विक शांति और सौहार्द की दिशा में भारत की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान और सभी देशों के बीच सम्मानजनक संबंधों को बढ़ावा देने का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने भारत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।

सीएमएस के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि
सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि और प्रयासों से यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण मंच बना है। उन्होंने डॉ. भारती गांधी और गीता गांधी को इस कार्यक्रम को अनवरत जारी रखने के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति, हैती रिपब्लिक के पूर्व प्रधानमंत्री सहित दुनिया के 56 देशों से आए हुए न्यायमूर्तिगण, सीएमएस की संस्थापक निदेशक डॉ भारती गांधी, प्रबंधक गीता गांधी किंगडन समेत स्कूली बच्चे और अभिभावकगण मौजूद रहे।

Continue Reading

Trending