प्रादेशिक
करप्शन किंग यादव सिंह मामले में हाईकोर्ट ने दिया CBI जांच का आदेश
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के निलंबित मुख्य इंजीनियर यादव सिंह की संपत्ति से जुड़े पूरे मामले को गंभीर मानते हुए इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने के आदेश दिए हैं। पीठ ने यह भी कहा है कि उसे नहीं लगता कि अन्य एजेंसियां इसकी सही से जांच कर सकती हैं।
सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग वाली याचिका पर सभी पक्षों की बहस बुधवार को पूरी हो गई थी, जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चन्द्रचूड़ व न्यायमूर्ति एस.एन. शुक्ला की पीठ ने गुरुवार को सीबीआई जांच के आदेश दिए। याचिका में कहा गया था कि यादव सिंह ने पद का दुरुपयोग कर धन कमाया। इसमें यह आरोप भी लगाए गए हैं कि मामले में कई बड़े पहुंचवाले अधिकारी व लोग शामिल हैं, लिहाजा पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने याचिका कड़ा विरोध किया।
याचिकाकर्ता नूतन ठाकुर के वकील अशोक पांडेय ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यादव सिंह मामले से जुड़ी याचिका पर अदालत में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई, जिसके बाद न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सीबीसीआइडी ने यादव सिंह को घोटालों के मामले में क्लीन चिट दे दी थी। आयकर विभाग भी यादव सिंह के खिलाफ शुरुआती तेजी दिखाने के बाद धीमा पड़ गया था।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि न्यायालय के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सारे दावों की हवा निकल गई है। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार हमेशा से दागदार अधिकारियों को बचाने में जुटी थी, लेकिन अदालत ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई