नेशनल
यूपी विधानसभा के अंदर मिला पाउडर निकला PETN विस्फोटक
PETN विस्फोटक की बरामदगी ने उठाए विधानसभा की सुरक्षा पर बड़े सवाल
लखनऊ। यूपी विधानभवन के अंदर 12 जुलाई को मिला सफेद पाउडर विस्फोटक है। एंटी माइनिंग और डॉग स्क्वॉड की टीम को विधानसभा के अंदर जांच के दौरान सफेद पाउडर मिला था।
फॉरेंसिंक जांच में पता चला है कि यह पाउडर प्लास्टिक एक्सप्लोसिव है, लेकिन यह डेटोनेटर के साथ ही काम करती है। डेटोनेटर के बिना इससे अलग से विस्फोट नहीं होता। हालांकि यह मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आता। यह विस्फोटक उसी जगह रखा था जहां विपक्षी पार्टियों के नेता बैठते हैं। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी।
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 150 ग्राम PETN मिला है। यह एक पुड़िया में मिला। विस्फोटक मिलना चिंताजनक है। यह एक खतरनाक साजिश का हिस्सा है। जो इस साजिश के पीछे हैं उनका पर्दाफाश होना जरूरी है। मैं विपक्षी दलों से इस मामले में सहयोग की अपील करता हूं। उन्होंने इसकी जांच एनआईए से करवाने की मांग की है।
योगी बोले–कुछ लोग शरारत पर उतर आए हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। योगी ने कहा कि विधानसभा के भीतर बिना पास की एंट्री बंद होनी चाहिए। सदन के सभी सदस्य सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस को फॉलो करें। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हमें विधानसभा की सुरक्षा के बारे में भी चिंता करनी चाहिए। सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। कहा कि सुरक्षा के लिए सिर्फ सरकार ही जिम्मेदार नहीं होती, इसके लिए आपसी सहमति भी जरूरी है।
500 ग्राम पाउडर पूरी विधानसभा को उड़ाने को काफी
फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोटक का नाम PETN बताया जा रहा है, लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि यह विस्फोटक अंदर कैसे पहुंचा। दरअसल, यूपी विधानसभा में एंट्री के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा चक्रों से गुजरना पड़ता है। यही नहीं विधानसभा में सिर्फ विधायकों, मंत्रियों, सफाईकर्मचारी और मार्शल को ही जाने की इजाजत है। इसे लेकर कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा का सच सामने लाता है। विधानसभा में विस्फोटक मिलना हैरानी की बात है। ये लोग जब विधानसभा को सुरक्षित नहीं कर सकते तो जनता को क्या करेंगे।
मुख्यमंत्री के भाषण के बाद विधानसभा स्पीकर ने सुरक्षा को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की
-हर गेट पर क्विक रेसपॉन्स टीम की तैनाती
-अंदर एटीएस की टीम तैनात रहेगी
-एंट्री गेट समेत 6 जगहों पर स्कैनर लगेंगे
-कर्मचारियों का पुलिस वेरिफ़िकेशन होगा
-पुरानी गाड़ियों के पास रद्द होंगे
-विधायक, स्टाफ़ को छोड़ सभी के पास रद्द होंगे
-ड्राइवरों के पास बनाए जाएंगे और इसे विधायक प्रमाणित करेंगे
यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपना काम कर रहे हैं, किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आतंकवादी पूरे भारत में पांव पसारने में लगे हैं, लेकिन यूपी में जगह नहीं मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि ये तो बहुत ख़तरनाक स्थिति है, सघन जांच की ज़रूरत है। जनता के बीच तत्काल रिपोर्ट आनी चाहिए। विधानसभा में ये हाल है तो बाक़ी यूपी की सुरक्षा का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं। बीएसपी के असलम रायनी ने कहा कि 403 विधायकों की ज़िंदगी कोहिनूर हीरे की तरह है।
क्या है PETN विस्फोटक?
-इसे प्लास्टिक विस्फोटक कहा जाता है
-चीनी की तरह सफेद पाउडर होता है
-इसमें गंध नहीं आती
-मेटल डिटेक्टर की पकड़ से बाहर रहता है
-गर्मी से भी विस्फोट हो सकता है
-बड़े आतंकवादी संगठन करते हैं इस्तेमाल
-100 ग्राम पाउडर एक कार को उड़ाने के लिए काफी है
-500 ग्राम पाउडर पूरी विधानसभा को उड़ाने को काफी
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख