Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूरोपीय संसद ने फोक्सवैगन हेराफेरी पर जवाब मांगा

Published

on

Loading

स्ट्रॉसबर्ग | यूरोपीय संसद के सदस्यों (एमईपी) ने यूरोपीय आयोग से फोक्सवैगन हेराफेरी पर रोशनी डालने के लिए कहा है। मंगलवार को पूर्ण सत्र में इस बात को लेकर जोरदार बहस हुई कि यूरोपीय आयोग को कार निर्माता कंपनी की धांधली के बारे में जानकारी थी भी या नहीं।

अमेरिकी पर्यावरण जांच एजेंसी ने फोक्सवैगन पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी डीजल कारों में उत्सर्जन जांच को धोखा देने वाला डिफीट डिवाइस (सॉफ्टवेयर) लगाया है। कंपनी की दुनियाभर में 1.1 करोड़ कारों में यह सॉफ्टवेयर लगाया गया है। संसद में यूरोपीय उद्योग आयुक्त एल्जबीटा बिएंकोस्का को यह बताने के लिए बुलाया गया था कि क्या यह धांधली यूरोप में भी की गई है।

सांसदों का कहना था कि इस धांधली से संपूर्ण कार उद्योग की विश्वसनीयता को धक्का लगा है। उन्होंने ईसी से कारों के वास्तविक परिचालन के दौरान उत्सर्जन जांच की प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा। सांसदों ने ईसी से यह भी पूछा कि प्रदूषण संबंधी कई रिपोर्ट के बाद भी आखिर ईसी ने अपनी ओर से जांच क्यों नहीं की।

संसद की परिवहन कमेटी की प्रतिवेदक क्रिस्टीन रिवॉल्ट एलोननेस-बोनफॉय ने कहा फोक्सवैगन हेराफेरी से पता चलता है कि प्रणाली कितनी पुरानी हो चुकी है। क्या आयोग एक स्वतंत्र निगरानी एजेंसी के गठन पर विचार करेगा। फोक्सवैगन की इस धांधली को मीडिया में डीजल गेट शब्द से संबोधित किया जा रहा है। इस घटना ने बता दिया है कि यूरोपीय कार निर्माता कंपनियों की प्रदूषण नियंत्रण जांच की क्या सीमाएं हैं और पूरे यूरोप में यह एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है।जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बुधवार को स्ट्रॉसबर्ग में पहुंचने की संभावना है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending