Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ये 5 बायोपिक फिल्मे दस्तक देने को है तैयार ..

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है। बॉलीवुड निर्माता अब बायोपिक फिल्म बनाने चाह रहे हैं।इन दिनों बॉलीवुड में मानो बायोपिक फिल्मो के प्रचलन का दौर शुरू हो गया हो ।बायोपिक फिल्मो की खास बात ये है की ये बेहद ही कम बजट में तैयार हो जाती है । आने वाले वक़्त में ऐसी कहानियां हिंदी सिनेमा के पर्दे पर आने वाली हैं, जिनके नायक वास्तविक जीवन से आये हैं। उनकी कहानियां आपने सुनी होंगी और कुछ इतना प्रभावित करती हैं कि ज़हन में ख्याल आता होगा कि इन पर फ़िल्म बननी चाहिए। ऐसी ही 5 बायोपिक फ़िल्में, जिनकी कहानी ज़िंदगी जीने के रंग-ढंग सिखाती है।

अक्षय की पैड मैन

हमारे-आपके बीच से निकले नायक पर आधारित 2018 की पहली फ़िल्म ‘पैड मैन’ है, जो 26 जनवरी को आएगी। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार अरुणाचलम मुरुगानाथम के किरदार में नज़र आ रहे हैं। ये फ़िल्म अरुणाचलम की बायोपिक है। अरुणाचलम ने कम क़ीमत के सेनेटरी पैड्स बनाने की विधि की खोज करके आधी आबादी के लिए को बहुत बड़ी सहूलियत दी है। अरुणाचलम गुमनाम हीरो थे, जिनके बारे में लोगों को तभी पता चला, जब ट्विंकल खन्ना ने इस पर फ़िल्म बनाने का सोचा और अक्षय कुमार लीड रोल में फ़ाइनल हुए।

रणबीर कपूर की ‘संजू ‘

संजय दत्त की बायोपिक को विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी की हिट जोड़ी बना रही है।संजय दत्त की इस अनटाइटल बायोपिक में रणबीर कपूर संजू बाबा बने हैं ।डायरेक्शन का जिम्मा ‘थ्री ईडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी ने संभाला है।फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो की है। रणबीर का संजू बाबा वाला लुक वैसे भी लीक हो चुका है, और वह काफी हद तक संजय दत्त जैसे लग भी रहे हैं। राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई जैसी हिट सीरीज भी दे रखी है।
संजय दत्त की बायोपिक पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जहां एक तरफ मनीषा कोइराला, संजय दत्त की मां दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त का किरदार निभाती नजर आयेंगी तो वहीं दिया मिर्जा संजय दत्त का पत्नी मान्यता दत्त के रोल में नजर आएंगी।

अक्षय की ‘गोल्ड ‘

ये फिल्म रीमा कागती के निर्देशन में बन रही यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह पर आधारित है, जिन्होंने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल लाए थे। यह फिल्म 1948 लंदन ओलंपिक की पृष्ठभूमि पर आधारित है इसलिए आप अक्षय को धोती कुरते में देख सकेंगे। यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। फिल्म ‘गोल्ड’ से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ‘नागिन’ यानी मौनी रॉय अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वो अक्षय कुमार की प्रेमिका के किरदार में नजर आने वाली है।

संदीप सिंह की ‘सूरमा’

पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ हॉकी के महान खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर बनने जा रही फिल्म ‘सूरमा’ में काम करेंगे। यह फिल्म दिलजीत की पहली हिंदी फिल्म होगी जिसमें वो लीड रोल में हैं। शाद अली की निर्देशित इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है।पोस्टर में एक तरफ दिलजीत हॉकी खेलते हुए एग्रेसिव लुक में नजर आ रहे हैं।वहीं दूसरी जगह वह एक व्हीलचेयर पर उदास से बैठे दिखते हैं। यह 29 जून 2018 में रिलीज होगी. इसमें दिलजीत के अपोजिट तापसी पन्नू को कास्ट किया गया है।साथ ही चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

सायना नेहवाल की biopic

सायना नेहवाल के किरदार के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं श्रद्धा कपूर। अब बैडमिंटन खेलती नज़र आएंगी। देश की टॉप बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा सायना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं! फ़िल्म के लिए श्रद्धा दिन रात मेहनत कर रही हैं, जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं!
‘सायना’ फ़िल्म को अमोल गुप्ते डायरेक्ट करने वाले हैं, जो इससे पहले स्पोर्ट्स फ़िल्म ‘हवा हवाई’ बना चुके हैं, जो स्केटिंग के गेम पर आधारित थी। श्रद्धा की ये दूसरी बायोपिक फ़िल्म होगी। दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक ‘हसीना’ में वो टाइटल रोल निभा चुकी हैं।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending