Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

योगेश्वर, अमित सहित 16 पहलवान विश्व चैम्पियनशिप के लिए चुने गए

Published

on

Loading

नई दिल्ली| ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैम्पियन अमित कुमार सहित 16 पुरुष पहलवानों का विश्व चैम्पियनशिप के लिए मंगलवार को चयन किया गया। विश्व चैम्पियनशिप सात से 12 सिंतबर के बीच लास वेगास में खेला जाएगा।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की चयन समिति ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हुए परीक्षण सत्र के आधार पर ग्रीको रोमन एवं फ्री स्टाइल श्रेणियों के लिए पहलवानों की चयन किया।

योगेश्वर ने 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अमित धनखड़ को 6-3 से हराया, जबकि 74 किलोग्राम वर्ग में ओलम्पिक खेल चुके नरसिंह यादव ने परवीन राणा को 6-5 से हरा दिया।

विश्व चैम्पियनशिप (2013) के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक विजेता रहे अमित कुमार ने संदीप तोमर को हराकर आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की की।

एशियाई खेलों-2014 के पदक विजेता मौसम खत्री (97 किलोग्राम) ने सत्यव्रत काडियान को 6-0 से हराकर अपनी जगह सुनिश्चित किया।

चयनित पहलवान :

फ्री स्टाइल – अमित कुमार (57 किलोग्राम), सोनू (61 किलोग्राम), योगेश्वर दत्त (65 किलोग्राम), अरुण (70 किलोग्राम), नरसिंह यादव (74 किलोग्राम), नरेश कुमार (86 किलोग्राम), मौसम खत्री (97 किलोग्राम)), सुमीत (125 किलोग्राम)।

ग्रीको रोमन – रविंदर सिंह (59 किलोग्राम), दीपक (66 किलोग्राम), एम. रफीक (71 किलोग्राम), गुरप्रीत सिंह (75 किलोग्राम), हरप्रीत सिंह (80 किलोग्राम), मनोज कुमार (85 किलोग्राम), हरदीप (98 किलोग्राम), नवीन (130 किलोग्राम)।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending