खेल-कूद
रणजी ट्रॉफी : ग्रुप-बी से क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा
नई दिल्ली | कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में शुक्रवार को ही महाराष्ट्र को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। इसके अलावा, झारखंड और ओडिशा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-बी की तालिका में झारखंड सात मैचों में 32 अंकों के साथ दूसरे और ओडिशा सात मैचों में 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
टूर्नामेंट के नौवें दौर में खेले गए मैच में विदर्भ ने राजस्थान को छह विकेट से मात दी है, वहीं सौराष्ट्र ने दिल्ली को चार रन से हरा दिया। वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम पर जारी मैच में चौथे और अंतिम दिन सौराष्ट्र ने शौर्य सननदिया (5-93) और कुशांग पटेल (4-83) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की दूसरी पारी 271 रनों पर समेटते हुए चार रनों से जीत दर्ज की।
सौराष्ट्र की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। दिल्ली के गेंदबाज सुमित नरवाल (4-27) और प्रदीप सांगवान (4-25) ने सौराष्ट्र की यह पारी 92 रनों पर समेट दी। इसके बाद, दिल्ली ने सांगवान (75) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में सौराष्ट्र के खिलाफ 237 रन बनाए। इस पारी में कुशांग ने 72 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने इस मैच में कुल नौ विकेट चटकाए हैं।
अपनी पहली पारी से सबक लेते हुए दूसरी पारी में किशन परमार (149), अर्पित वसावाडा (89) और जयदेव उनादकत (80) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली के खिलाफ 420 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली हासिल नहीं कर सकी। इस मैच में सौराष्ट्र के परमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।
इसके अलावा, टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में ही खेले जा रहे एक अन्य मैच में विदर्भ ने राजस्थान को दूसरी पारी में चौथे तथा अंतिम दिन दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर छह विकेट से मात दी। विदर्भ के लिए दूसरी पारी में सिदेश वाथ ने 64 और गणेश सतीश ने नाबाद 63 रन बनाए।
राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 140 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान ने अपने बेहतरीन गेंदबाज तनवीर मशरत उल-हक (21 रन पर 6 विकेट) के दम पर विदर्भ की पहली पारी को 116 रनों पर ही ढेर कर दिया। अपनी दूसरी पारी में राजस्थान ने कुछ खास सुधार नहीं किया और केवल 163 रन ही बनाए। पहली पारी का बदला लेते हुए ललित यादव ने राजस्थान के खिलाफ छह विकेट हासिल किए। विदर्भ के बल्लेबाद वाथ को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख