खेल-कूद
रणजी ट्रॉफी : मयंक, अभिमन्यू के बेहतरीन प्रदर्शन से कर्नाटक की लगातार तीसरी जीत
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| मंयक अग्रवाल के तिहरे शतक के बाद तेज गेंदबाज अभिमन्यू मिथून के पांच विकेट के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को पारी और 136 रनों से मात देते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ उसने अपने खाते में एक बोनस अंक भी डाल लिया है।
अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 135 रनों से आगे खेलने उतरी महाराष्ट्र ने ऋतूराज गयाकवाड (65) का विकेट दिन के शुरुआती ओवरों में ही खो दिया। राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर नहीं रूक पाए और 51 के निजी स्कोर पर मिथून का शिकार बने।
अंत में रोहित मोटवानी ने नाबाद 49 रनों की पारी खेल टीम की हार टालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण उनका प्रयास व्यर्थ गया।
महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं कर्नाटक ने मयंक के 304 रनों की मदद से अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 628 रनों पर घोषित कर दी थी। मयंक के अलावा कप्तान करुण नायर ने भी शतकीय पारी खेली थी।
ग्रुप-ए के अन्य मैच में हैदराबाद ने रेलवे को 10 विकेट से मात दी। हैदराबाद ने कप्तान अंबाती रायडु की 112 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 474 रनों पर घोषित कर दी थी और रवि तेजा के पांच विकेटों के दम पर रेलवे को पहली पारी में 246 रनों पर ढेर करते हुए उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया था।
रेलवे दूसरी पारी में भी हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। इस बार चार विकेट लेने वाले मेहदी हसन की आगुआई में उसने रेलवे को 250 रनों पर ढेर कर दिया। रेलवे के लिए मनीष राव ने नाबाद 60 रन बनाए।
हैदराबाद को 23 रनों का आसान से लक्ष्य मिला जिसे उसने तन्मय अग्रवाल (नाबाद 15), अक्षत रेड्डी (नाबाद 7) के सलामी जोड़ी के दम पर बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म13 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद15 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद18 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार