खेल-कूद
रवि शास्त्री बोले, कठिन व रोमांचक होगी द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज
बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी सीरीज काफी कठिन होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका को अगले अगले महीने से तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। शास्त्री ने शुक्रवार को यहां कहा, “आपको इस बात का सम्मान करना होगा कि दक्षिण अफ्रीका विश्व की नम्बर-1 टीम है। आप जानते हैं कि आपका सामना किस टीम से होना है। यह टीम विदेशी हालात में अच्छा खेलती है। यह टीम दुनिया के हर कोने में जाकर खेली है। हम इन सब बातों का सम्मान करते हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले।”
शास्त्री अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम निदेशक बने रहेंगे। शास्त्री ने कहा कि वह युवा टीम को सम्भालने की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। एकदिवसीय टीम की कप्तानी अभी महेंद्र सिंह धौनी के पास है जबकि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान शास्त्री ने कहा, “मेरे लिए हर सीरीज अहम है। मैंने बीते 30 साल से हर काम को गम्भीरता से लिया है। आपको एक बार में एक ही सीरीज के बारे मे सोचना चाहिए। दुनिया में कोई भी सीरीज छोटी नहीं होती। टीमें बदलती रहती हैं लेकिन हमारे काम करने का तरीका नहीं बदलना चाहिए। इस लिहाज से कुछ नहीं बदलता।”
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की रणनीति और संयोजन को लेकर शास्त्री ने कहा कि हालात पर हर बात निर्भर करेगी। बकौल शास्त्री, “रणनीति कभी भी स्थाई नहीं होती। आपको हालात का सम्मान करना चाहिए। विपक्षी टीम के बारे में जानना जरूरी है। इस आधार पर ही हम अपनी रणनीति और संयोजन निर्धारित कर सकते हैं।”
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 सितम्बर को दिल्ली में टी-20 अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद दो अक्टूबर को धर्मशाला में पहला टी-20 मैच होगा। दूसरा टी-20 मैच कटक में पांच अक्टूबर और तीसरा कोलकाता में आठ अक्टूबर को होगा। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच 11 अक्टूबर को कानपुर, 14 अक्टूबर को इंदौर, 18 अक्टूबर को राजकोट, 22 अक्टूबर को चेन्नई और फिर 25 अक्टूबर को मुम्बई में होंगे।
टेस्ट सीरीज का आरम्भ 5 नवम्बर को मोहाली में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 14-18 नवम्बर तक बेंगलुरू, तीसरा टेस्ट 25 से 29 नवम्बर तक नागपुर और चौथा टेस्ट तीन से सात दिसम्बर तक दिल्ली में खेला जाएगा।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी