Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राजकोट एकदिवसीय : द. अफ्रीका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

राजकोट एकदिवसीय, द. अफ्रीका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Loading

राजकोट| दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने एक बदलाव किया है। उमेश यादव के स्थान पर अमित मिश्रा को मौका दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम अपरिवर्तित है।

पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला गया पहला मैच जीता था जबकि भारत ने इंदौर में अपना शत-प्रतिशत रिकार्ड कायम रहते हुए 1-1 की बराबरी की थी। राजकोट में भारतीय टीम ने अब तक एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय 11 जनवरी, 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे नौ रनों से हार मिली थी। यहां एक टी-20 मैच भी खेला गया है, जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया था।

टीमें -:

भारत – महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

दक्षिण अफ्रीका – अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending