Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजद के बिहार बंद से यातायात प्रभावित

Published

on

Loading

पटना| जातिगत जनगणना की रपट जारी करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सोमवार को एक दिवसीय बिहार बंद का यातायात पर प्रतिकूल असर दिखा। राज्य के कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए। राजधानी पटना में भी बंद समर्थकों ने अपनी मांग के समर्थन में सड़कों पर टायर जलाए। राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर नजर आए। पटना के वीरचंद पटेल पथ पर राजद के प्रदेश कार्यालय के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पटना बाईपास भी अवरुद्ध किया गया।

पटना बस स्टैंड से बसों का परिचालन पूरी तरह ठप है। कुम्हरार, दीघा, दानापुर और मनेर सहित कई इलाकों में भी बंद का मिला-जुला असर दिखा। गया, सिवान, भागलपुर, छपरा एवं शेखपुरा में सुबह सात बजे से प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध करनी शुरू कर दीं। मधुबनी और बगहा में भी सड़कों पर सन्नाटा है।

सहरसा और कटिहार में भी मार्ग अवरुद्ध करने की खबर है। बंद को देखते हुए पटना के निजी स्कूलों को पहले ही बंद करवा दिया गया था। बंद से रेल सेवा को मुक्त रखा गया है।पटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे भी मांग के समर्थन में सड़क पर उतरे, जबकि जिलों में सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों ने सड़कों पर उतर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की। राजद के इस बंद को जनता दल (युनाइटेड) का समर्थन प्राप्त है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending