नेशनल
राजधानी एक्सप्रेस का टिकट कन्फर्म न होने पर करेंगे प्लेन में सफर
नई दिल्ली। अगर आपका टिकट राजधानी एक्सप्रेस में कम्फर्म नहीं हो पा रहा है तो जल्द ही एयर इंडिया आपको हवाई सफर करने का मौका दे सकती है। रेलवे और एयर इंडिया मिलकर इस तरह की स्कीम की घोषणा कर सकती है।
एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कुछ समय पहले यह सुझाव दिया था लेकिन रेलवे बोर्ड ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद लोहानी ने एक बार फिर से इस योजना को हरी झंडी देने की बात कही है। उनका कहना है कि अगर एयर इंडिया इस प्रस्ताव को लेकर हमारे पास आता है तो हम इसे स्वीकार कर लेंगे।
पिछले साल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी फस्र्ट क्लास और सेकंड एसी के वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को एयर इंडिया में उड़ान भरने का मौका मिला था। सरकारी विमानन कंपनी सीमित समय के लिए यात्रियों को यह सुविधा दी थी। एयर इंडिया सूत्रों के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री फ्लाइट के चार घंटे पहले तक टिकट बुक करा सकते थे। उन्हें एसी प्रथम श्रेणी के किराये के बराबर वाली श्रेणी में हवाई यात्रा की सुविधा मिली थी।
इस योजना से आम लोगों को अपने गंतव्य पर आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा को देने के लिए एयर इंडिया के चेयरमैन ने रेलवे से ऐसे लोगों की कॉन्टैक्ट डीटेल्स एयर इंडिया को रेलवे मुहैया कराने की योजना बनाई थी, जिससे उन यात्रियों को फ्लाइट में सीट ऑफर की जा सकती है, जिनका रेल टिकेट कन्फर्म नहीं हो पाया है। बता दें कि राजधानी एसी-टू के किराए और हवाई किराए में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है।
नेशनल
सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया
बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।
पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती
पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए
इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
उत्तराखंड23 hours ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल22 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
नहीं रहे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल, दिल की बीमारी से थे पीड़ित