मुख्य समाचार
राजनाथ कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर, संघर्षविराम की समयसीमा बढ़ाने पर चर्चा
श्रीनगर, 7 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को यहां जम्मू एवं कश्मीर की दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वह रमजान के दौरान संगर्षविराम के बीच सुरक्षा स्थिति के लिए यहां पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, राज्यपाल एन.एन.वोहरा व सुरक्षा व खुफिया अधिकारियों से अपनी मुलाकात में राजनाथ सिंह व उनके वरिष्ठ अधिकारी 15 जून को समाप्त होने रहे संघर्षविराम को विस्तार देने की संभावना पर फैसला ले सकते है।
राज्य में वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा के 28 जून से शुरू हो रही है, लेकिन दिल्ली के साथ-साथ श्रीनगर के कुछ सुरक्षा अधिकारी राज्य में आतंकवाद रोधी अभियानों पर रोक को जारी रखने के पक्ष में नहीं हैं।
केंद्र सरकार 16 मई से संघर्षविराम की घोषणा के बाद से आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड व आईईडी से हमले फिर से शुरू कर दिए है।
दिल्ली से रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने कहा उनकी यात्रा में जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं, सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों और समाज के अन्य वर्गों के साथ बातचीत भी शामिल होगी।
राज्य सरकार संघर्षविराम को रमजान के बाद भी जारी रखना चाहती है, जबकि सूत्रों का कहना है कि सेना के फील्ड कमांडरों की दलील है कि एकतरफा संघर्षविराम से आतंकवादियों को फिर से एकत्र होने व लड़कों की भर्ती में मदद मिल रही है।
राजनाथ सिंह के गुरुवार की शाम महबूबा मुफ्ती द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में भाग लेने की संभावना है।
गृह मंत्री की प्राथमिकता सूची में एक दूसरा महत्वपूर्ण एजेंडा अलगाववादी नेताओं को दिए वार्ता के प्रस्ताव पर उनके जवाब पर विचार करना है।
राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों सहित हर किसी से बात करने के लिए तैयार है, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हाल ही में अलगाववादियों को सार्थक वातार्लाप में शामिल होने और कश्मीर में अव्यवस्था को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया था।
अलगाववादी नेताओं ने वार्ता प्रस्ताव में स्पष्टता की मांग की है, जिससे उनके वार्ता में शामिल होने से परिणाम मिले।
मुजफ्फराबाद स्थित सशस्त्र समूह यूनाइटेड जेहाद काउंसिल (यूजीसी) ने कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की सरकार के साथ वार्ता पर की संभावना पर रोक लगाई है।
अपनी दौरे के दूसरे दिन राजनाथ सिंह जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक