Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राजस्थान की नैतिक शिक्षा की किताब में आसाराम ‘महान संत’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में आरोपी और करीब 23 महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को दिल्ली के एक प्रकाशक ने नैतिक शिक्षा की किताब में महान संत बताया है। एनसीईआरटी के पैटर्न पर आधारित इस किताब में महान संतों और महात्माओं के साथ आसाराम की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है। यह किताब जोधपुर के 80 से ज्यादा स्कूलों में तीसरी क्लास के बच्चों को पढ़ाई जा रही है। मामला उजागर होने के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली के गुरुकुल एजुकेशन बुक्स की ओर से नैतिक शिक्षा एवं सामान्य ज्ञान विषय पर प्रकाशित “नया उजाला” किताब के पेज नंबर 40 पर प्रसिद्ध संतों के फोटो प्रकाशित किए गए हैं। इनमें गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद, गुरुनानक, मीरा बाई के चित्र शामिल हैं। प्रकाशक ने 12 महान संतों की फेहरिस्त में स्वयंभू संत आसाराम और योग गुरु रामदेव को भी शामिल किया है। तस्वीर के साथ संकेत में उन्हें आसाराम बापू लिखा गया है।

यह बात सामने आने पर शिक्षा विभाग ने जोधपुर के 80 स्कूलों को नोटिस देने की तैयारी कर ली है। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर अरविन्द व्यास ने कहा कि किताब में आसाराम को संत के रूप में पढ़ाने वाले स्कूलों को नोटिस जारी करके जवाब मागेंगे। प्रकाशक ने किताबें बाजार से वापस लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्राथमिक शिक्षा अधिकारी चेतन प्रकाश सैनी ने कहा कि नैतिक शिक्षा की पुस्तक में आसाराम को संत के रूप में पढ़ाने वाले स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending