Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजस्थान : शिक्षक की पिटाई से क्षुब्ध छात्र ने जान दी

Published

on

Loading

 

जयपुर| राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल में कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा अपमान, उत्पीड़न और पिटाई से क्षुब्ध होकर 16 साल के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी जयपुर से 290 किलोमीटर दूर स्थित बारन जिले के रामपुरिया गांव में का यह मामला शनिवार को प्रकाश में आया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बनस्थूनी गांव के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र दिलखुश सहरिया ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “हमने आरोपी शिक्षक मुकुट बिहारी सेन को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है। उन्हें सोमवार को निचली अदालत में पेश किया जाएगा।”

पुलिस ने बताया कि सहरिया ने अपने सुसाइट नोट में लिखा है कि वह यह कदम शिक्षक सेन के उत्पीड़न और पिटाई करने से तंग आकर उठा रहा है।

पुलिस के मुताबिक उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “एक बार जब मैं अपना गृहकार्य समय पर पूरा नहीं कर पाया था तो मेरे शिक्षक ने पूरी कक्षा के सामने मेरे से कहा था कि तुम मर क्यूं नहीं जाते ताकि तुम्हारे सर से यह बोझ कम हो जाए।”

सहरिया ने लिखा, “जब भी मैं अपना गृहकार्य समय पर पूरा नहीं कर पाता था, मेरे स्कूल के एक शिक्षक मुकुट जी मुझे सभी के सामने अपमानित करते थे और मेरी पिटाई करते थे। पुलिस अकंल कृपया आप उन्हें सजा जरूर देना। उन्हें आप माफ मत करना। मुझे आपसे बस यही चाहिए।”

राज्य में एक माह से भी कम समय के अंदर इस तरह का यह दूसरा मामला है।

इससे पहले इसी महीने में 12 साल के एक लड़के ने आत्महत्या कर ली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में स्कूल के तीन अध्यापकों पर गृहकार्य पूरा न करने पर पिटाई करने का आरोप लगाया था।

IANS News

समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी – अखिलेश यादव

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है। शनिवार 23 नवंबर 2024 को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव परिणाम से पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है। अखिलेश ने इसके साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की है। आइए जानते हैं अखिलेश ने और क्या कुछ कहा है।

भाजपा किसी की सगी नहीं- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा- “धीरे-धीरे सबको ये समझ आ जाएगा कि चाहे नेता हों या अधिकारी, भाजपा सबको पहले लालच या अन्य किसी दबाव या भावनात्मक रूप से झाँसा देकर गलत काम करवाती है फिर जब वो पकड़े जाते हैं, उनका निलंबन होता है, उनपर मुक़दमा होता है, उनकी नौकरी जाती है या उनको जेल होती है या फिर समाज-परिवार अथवा विभाग में बदनामी होती है तो भाजपा उनसे पल्ला झाड़ लेती है। भाजपाई फँसानेवाले लोग हैं, बचानेवाले नहीं। भाजपा किसी की सगी नहीं है।

प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाक़ी है। अखिलेश ने इंडिया गठबंधन-सपा के सभी जागरूक उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों व समझदार आम जनता से अपील की है कि वे डटे रहें, अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें व कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।

 

 

Continue Reading

Trending