मुख्य समाचार
राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश, भारी हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को सरकार ने जीएसटी बिल पेश किया लेकिन भारी हंगामे के कारण इस पर कोई बहस नहीं हो सकी। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले भी कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ी थी।
राज्यसभा में मंगलवार को संक्षिप्त समय के लिए कामकाज हुआ और इस दौरान शून्यकाल के कुछ नोटिस पर चर्चा हुई लेकिन यह व्यवस्था लंबे समय तक बरकरार नहीं रह पाई और व्यवधानों के कारण प्रश्नकाल स्थगित करना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा ने अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया था। कांग्रेस के सभी सांसद हाथों में काली पट्टी बांधकर सदन में मौजूद थे और सरकार के प्रति अपना विरोध जताते रहे।
सदन की बैठक 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, दस्तावेज सदन पटल पर रखे गए और बीजू जनता दल के सदस्य अनुभव मोहंती ने कहा कि वह व्यवस्था का एक प्रश्न खड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार के व्यवधानों के कारण सदन के सदस्य के रूप में उनके अधिकारों का हनन हो रहा है।
मोहंती ने कहा, “कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाने हैं। मैं व्यवधानों के कारण अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर पा रहा हूं।” उपसभापति पी.जे. कुरियन ने उसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता संजीव कुमार को देवघर में एक मंदिर में हुई भगदड़ का मुद्दा उठाने की अनुमति दी। सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “घटना दुर्भाग्यपूर्ण है..गृह सचिव के अधीन एक समिति गठित की गई है। गृहमंत्री ने गृह सचिव से कहा है कि यदि बलों की जरूरत हो तो मुहैया कराया जाए।”
समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने चिंता जाहिर की कि संसद की कैटीन में सस्ते भोजन के कारण सांसदों को एक खराब नजरिए से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “सदस्यों की छवि खराब करने के लिए सुनियोजित कोशिशें की जा रही हैं। यह बताया जा रहा है जैसे हम यहां सिर्फ सस्ता भोजन करने आते हैं।” नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने अग्रवाल का समर्थन किया और कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है।
कुरियन ने उसके बाद कुछ सदस्यों को बोलने की अनुमति दी और लगभग 11.40 बजे यह कहते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी कि शून्य काल के लिए अब और नोटिस नहीं हैं। सदन की बैठक दोपहर में दोबारा शुरू हुई। सभापति एम. हामिद अंसारी ने सदन में आंशिक व्यवस्था बहाल होने के लिए सदस्यों को बधाई दी, लेकिन यह व्यवस्था ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सकी। अंसारी ने कहा, “मैं सामान्य स्थिति की आंशिक बहाली के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि यह स्थिति प्रश्नकाल में भी बनी रहेगी।” लेकिन उसके बाद कांग्रेस सदस्य सभापति के आसन के पास जमा हो गए। उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। शोरशराबे के बीच अंसारी ने पहले सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए और उसके बाद अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
दोपहर दो बजे राज्यसभा में सरकार ने जीएसटी बिल पेश किया लेकिन भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
मनोरंजन17 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी