Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राज्यों पर उद्योग अनुकूल होने का दबाव बनाएगा केंद्र

Published

on

चेन्नई,केंद्र-सरकार,डीआईपीपी,कारोबार,भारतीय,मेक-इन-इंडिया-का-कार्यान्वयन,एफडीआई,दक्षिण-भारत

Loading

चेन्नई | केंद्र सरकार एक सूची बनाकर ऐसे राज्यों के नाम जाहिर करेगी, जो कारोबार करने की प्रक्रिया को आसान नहीं बना रहे हैं। यह बात बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव अमिताभ कांत ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे 98 कदमों की सूची बनाई है, जो राज्यों को कारोबार आसान करने के लिए उठाने हैं।

कांत ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा यहां उद्यमिता पर आयोजित एक सम्मेलन ‘मेक इन इंडिया का कार्यान्वयन’ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मई अंत तक सभी राज्यों को इन 98 कदमों को लागू करना है। राज्यों को अब सक्रिय होना है।” उन्होंने कहा, “हम राज्यों की रैंकिंग कर और उसका प्रकाशन कर उनका नाम सार्वजनिक करेंगे, ताकि वे कारोबार के अनुकूल हो सकें।” उनके मुताबिक 98 कदम राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। कांत ने कारोबार अनुकूल कई नीतियां बनाने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सराहना की। उन्होंने 98 कदमों को लागू करने में राज्यों को केंद्र से सहायता मिलने का वादा किया। कांत ने कहा कि कई सालों तक विकास दर को 9-10 फीसदी रखना एक प्रमुख चुनौती है। कांत ने कहा, “पिछले नौ महीने में सरकार ने भारत को कारोबार के लिए आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।”

उनके मुताबिक, गत 60 वर्षो से नियंत्रण की मानसिकता थी। अब हमारा काम यथासंभव नियंत्रण को समाप्त करने का है। कांत ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का इस साल रिकार्ड आगम होने वाला है। अभी भी यह गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 36 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक नई व्यापार नीति बना रही है। परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अगला सुधार राज्य सरकारों को करना है और व्यापार संघ इस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि परिसंघ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए और उद्यमियों को सहयोग देने के लिए दक्षिण भारत में एक उद्यमिता केंद्र स्थापित करेगा

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending