Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राधा रानी की कृपा से बनेगा राम मंदिर : दिनेशचंद

Published

on

Loading

Dinesh chandद्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट

मथुरा। हमारा देश एकमात्र ऐसा हिंदू राष्ट्र है जहां सर्वधर्मसम्भाव नजऱ आता है।यहां सभी धर्मों के लोग हिंदुत्व को प्राथमिकता देते हैं इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि राधा रानी की कृपा रही तो राम मंदिर का निर्माण अवश्य ही पूरा होगा।

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री दिनेशचंद बुधवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने बरसाने में राधा रानी के मंदिर के दर्शन किए।
दर्शन करने के बाद दिनेशचंद ने कहा कि राम मंदिर देश का एक ऐसा मुद्दा है जिससे सभी देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। यह मुद्दा हमारे देश की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का हल होगा और राम मंदिर का निर्माण भी अवश्य ही होगा।

हिंदुस्तान-पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार सुर्खियों में रहना चाहता है इसलिए ऐसी नापाक हरकतें करने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है क्योंकि वह पाकिस्तान की हर नापाक हरकत को जमींदोज कर देती है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश दुनिया के देशों में शुमार है जिसे किसी भी हमले के लिए इजाजत नहीं लेनी पड़ती और ना ही किसी के सहारे के लिए मुंह ताकना पड़ता है।

दिनेशचंद ने कहा कि भारत वह दिव्य भूमि है जहां साक्षात परम् ब्रह्मा, विष्णु और महेश में अवतार लेकर अपनी लीलाएं की है और उनके द्वारा पौराणिक काल से लेकर आज तक उनकी कृपा इस देश पर बनी हुई है।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र, बजरंग दल के सह संयोजक मनोज वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम शत्रिय मौजूद रहे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending