Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

WHAT! रानी का गांगुली से ऐसा सवाल, जब मैदान में आती है…..तो क्या करते हैं?

Published

on

Loading

इनदिनों बॉलीवुड की रानी मुखर्जी अपनी फिल्‍म हिचकी के प्रमोशन में बिजी हैं। बिग बॉस के बाद वे एक और शो में पहुंचीं। इस दौरान उन्‍होंने सौरव गांगुली से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, कि वे भी जवाब देते वक्‍त भौचक्के हो गए।

Image result for रानी मुखर्जीरानी ने सौरव गांगुली से पूछा, ‘मुझे याद है जब हम आपको चियर करते थे और उस वक़्त आप फील्ड पर कमाल कर रहे होते थे। क्‍या आपको इस दौरान कभी हिचकी आई। क्या उस हिचकी ने आपको आगे बढ़ने से रोका? अगर कभी ऐसा हुआ तो आपने फिर क्या किया?

Image result for रानी मुखर्जीसौरव गांगुली ने जवाब दिया, ‘जब आप हिचकी शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पानी की जरूरत पड़ती है। हमारी फील्ड में भी ऐसा होता है। बहुत कॉम्पिटीशन है। आपके करियर में भी ये कॉम्पिटीशन रहा होगा। इस दौरान मेंटली हिचकी बहुत जरूरी हो जाती है। यह एक प्रकार का फीयर फैक्टर होता है कि अगर आप असफल हो जाओगे तो इसके बाद आप शि‍द्दत और मेहनत से काम करोगें। और काम के प्रति समर्पित हो जाओगें। इसलिए ये हिचकी दिमाग में होना बहुत जरूरी है।’

Image result for रानी मुखर्जी

बता दें कि फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है। जिसे नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर है।

When Dada talks about his #Hichki! 😉 #SouravGanguly #RaniMukerji #Dadagiri

A post shared by Hichki (@hichkithefilm) on

इस फिल्म में वो टॉरेट सिंड्रोंम नामक बिमारी से जूंझती और कठिनाइयों का मुकाबला करती नजर आएंगी। यह 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

Image result for रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने बिग बॉस11 के घर में भी प्रमोशन के लिए शिरकत की थी। उन्‍होंने सभी कंटेस्‍टेंट सहित सलमान खान की भी क्‍लास लगाई थी। सलमान उनकी क्‍लास में अव्‍वल रहे थे। बता दें कि कई फिल्‍मों में सलमान और रानी साथ नजर आए हैं।

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending