Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति के निर्वाचन में फिर असफल रहा लेबनान

Published

on

बेरुत,लेबनान,कोरम,राष्ट्रपति,अध्यक्ष-नाबीह-बेरी,सांसद-बुतरस-हार्ब,विधायक-मिशेल-एओन

Loading

बेरुत | लेबनान की संसद संवैधानिक गणपूर्ति (कोरम) के अभाव में बुधवार को लगातार 20वीं बार नए राष्ट्रपति के चुनाव में असफल रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, सदन में केवल 54 सांसदों के आने के बाद अध्यक्ष नाबीह बेरी ने सत्र स्थगित कर दिया और दो अप्रैल को एक नई बैठक बुलाई। सदन में मौजूद 54 सदस्यों की संख्या 128 सदस्यीय संसद में गणपूर्ति के लिए आवश्यक दो-तिहाई सदस्यों की संख्या से कम थी।

लेबनान में 25 मई से ही कोई राष्ट्रपति नहीं हैं, जब पूर्व राष्ट्रपति मिशेल सुलेमान का छह साल का कार्यकाल खत्म हुआ। सांसद बुतरस हार्ब ने सत्र स्थगित होने के बाद कहा, “गंभीर क्षेत्रीय गतिविधियों के कारण राजनीतिक व्यवस्था खतरे में हैं। यदि यह स्थिति बनी रहती है, तो हम जनता से वर्तमान स्थिति के खिलाफ उठ खड़े होने के लिए कहेंगे।” अल मुस्तकबल मूवमेंट के सांसद अहमद फतफत ने कहा कि कुछ सांसद बार-बार संसद के सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने सांसदों से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने को कहा।

लेबनान दो विरोधी राजनीतिक खेमों में बंट गया है। पहला पश्चिम समर्थित ‘मार्च14’ है, जिसके नेता समीर गीगी राष्ट्रपति पद दौड़ में हैं। दूसरा समूह सीरिया-ईरान समर्थित ‘मार्च8’ है। यह राष्ट्रपति पद के लिए विधायक मिशेल एओन का समर्थन कर रहा है। मध्यमार्गी डेमोकेट्रिक गेदरिंग ने अपने संसद सदस्य हेनरी हेलोऊ को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।

Continue Reading

Trending