Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बढ़ती मांग के बावजूद कभी नहीं लड़ेंगी मिशेल राष्ट्रपति चुनाव : बराक ओबामा

Published

on

राष्ट्रपति, मिशेल, बराक, चुनाव

Loading

 

राष्ट्रपति, मिशेल, बराक, चुनाववाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि बढ़ती मांग के बावजूद उनकी पत्नी और देश की वर्तमान प्रथम महिला मिशेल ओबामा ह्वाइट हाउस की दौड़ में कभी शामिल नहीं होंगी। वेबसाइट एओएल डॉट कॉम की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया में यह बात जोर शोर से उछाली जारी है कि मिशेल 2020 में ओवल कार्यालय के लिए प्रत्याशी होंगी। हालांकि उनके करीबी लोगों ने एक स्वर में कहा कि इसमें उनकी रुचि नहीं है।

हाल में एक पत्रिका रॉलिंग स्टोन में प्रकाशित एक साक्षात्कार के अनुसार, पत्रकार जान वेनर ने राष्ट्रपति ओबामा से उनकी पत्नी के राजनीति में प्रवेश की संभावना के बारे में पूछा।

इस पर ओबामा ने कहा, “मिशेल कभी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं होंगी। एक व्यक्ति के रूप में वह बहुत प्रतिभावान हैं, जैसा कि मैं जानता हूं। आप अमेरिकी के लोगों के साथ उनके उनके बेहतरीन तालमेल को देख सकते हैं। लेकिन वह राजनीति में नहीं जाना चाहतीं।”

गत आठ नवंबर को हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मिशेल से उम्मीदवार बनने की मांग की जाने लगी है।

ह्वाइट हाउस में हाल में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जब मिशेल से अगले चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की मांग की तो वह बस मुस्कराकर रह गईं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

Continue Reading

Trending